Homeबुन्देलखण्ड दस्तककुंडऊ सडक मार्ग बना गड्ढा दे रहा हादसे को दावत।।

कुंडऊ सडक मार्ग बना गड्ढा दे रहा हादसे को दावत।।

कुंडऊ सडक मार्ग बना गड्ढा दे रहा हादसे को दावत।।

माधौगढ (जालौन) तहसील की ग्राम पंचायत कुंडऊ की ओर जाने वाले सडक मार्ग के शुरूआत में ही सडक मार्ग बुरी तरह से कटकर एक गडढ़े के रूप में हो गया है। जिस पर एक बार नहीं अनेकों बार सुधार के लिए कहा जा चुका है। पर सब बातें हवाई होकर रह जाती है। यह गडढा पूर्व में कुछ छोटा अब इस गडढ़े ने विकराल रूप ले लिया है। बताते चलें गोहन पंचायत से सटे इस सडक मार्ग पर घरों के गंदे पानी की निकासी न होने की बजह यह गंदा पानी सडक मार्ग पर भरकर गहरे गडढ़े के स्वरूप में हो गया वाहन तो छोडो पैदल आवागमन पूरी से ठप्प सा हो गया है। इस ओर शासन प्रशासन का कोई ध्यानाकर्षण नहीं है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular