कुठौद पुलिस ने माल का बंटवारा कर रहे सात अंतर्जनपदीय चोरों को पकड़ा

पुलिस फायरिंग में एक बदमाश के पैर में लगी गोली

कुठौंद (जालौन ) पुलिस को सूचना मिली कि थाना कुठौंद क्षेत्र में सात अंतर्जनपदीय चोरों का गैंग माल का बंटवारा कर रहा है। देर ना करते हुए एसओजी व थाना कुठौंद पुलिस की संयुक्त टीम ने माल बंटवारा कर रहे चोरों को घेरने का प्रयास किया तो अभियुक्तों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी में पुलिस टीम द्वारा फायरिंग करने पर एक अभियुक्त के पैर में गोली लगने से घायल हो गया। पकड़े गए अभियुक्तों मुजाम उर्फ निजाम पुत्र शराफत खान शमशाद पुत्र बडेलाल उर्फ मटरू फरमान पुत्र मजीद खान जितेंद्र राजपूत उर्फ बौरा पुत्र मक्खन सिंह विकास यादव पुत्र नरेश यादव चांद बाबू पुत्र मटरू उर्फ बडेलाल तस्लीम पुत्र यासीन के पास से भारी मात्रा में सोने चांदी के चुराए गए आभूषण व 1 लाख 88 हजार 415 रुपए नगद व असलाह एवं जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार बरामद हुए। अभियुक्तों से पूछताछ के दौरान पता चला कि जनपद जालौन व आसपास के कई जनपदों में चोरी की घटना कारित करना बताया गया। घायल अभियुक्त को इलाज के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। थाना प्रभारी कमलेश कुमार प्रजापति ने कहा कि क्षेत्र में अपराध किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा