कैटल शेड बनते ही उत्तर प्रदेश सरकार का किया आभार व्यक्त-रूखसाना

उरई ( जालौन) महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजना के अन्तर्गत विकास खण्ड महेवा के ग्राम पंचायत उरकरा में रूखसाना के कैटल शेड बनते ही रूखसाना ने उत्तर प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त किया। रूखसाना ने बताया कि मैं एक गृहणी एवं लघु कृषक है, हमारे पशु खुले में बंधे रहते थे, धूप बारिस एवं सर्दी जैसे मौसम में पशु बीमार हो जाते थे एवं खुले में बंधे होने की बजह से खेल रहे छोटे-छोटे बच्चों को भी चोट पहुंचा देते थे। उन्होने बताया कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजना के अन्तर्गत निर्माण कार्य होने के बाद पशु आश्रय का निर्माण होने के पश्चात पशु मनरेगा योजना से निर्मित पशु शेड में बंधते है अब धूप, बारिस एवं सर्दी जैसे मौसम में सुरक्षित रहते हैं। पशुओं की दूध की क्षमता भी बढ़ गयी है जिससे आर्थिक लाभ भी मिल रहा हैं। पशु शेड में चरही एवं नाद का निर्माण भी कराया गया ताकि पशुओं का भूसा, चारा एवं पानी खराब नही होता हैं एवं पशु शेड में खड़ंजा का निर्माण होने से कीचड़ नही होता है, पशुओं को खुरपका बीमारी का खतरा भी कम हो जाता हैं।

#बुन्देलखण्ड_दस्तक #आन्या_एक्सप्रेस
#चित्रकूट #जालौन   #ताजा_खबरें #न्यूज_उपडेट #उरई #झांसी #कानपुर #महोबा #हमीरपुर #डैली_उपडेट #ताजा_खबर #bundelkhandnews #bundelkhanddastak #बुंदेलखंडदस्तक