कैरियर गाइडेंस मेले का हुआ आयोजन! kl
ईंटो (जालौन)- राजकीय बालिका इंटर कॉलेज गोहन में कैरियर गाइडेंस मेले का आयोजन किया गया! कैरियर मेला का शुभारंभ उपजिलाधिकारी माधौगढ़ सुरेशपाल एवं थाना अध्यक्ष गोहन वरुण प्रताप ने मां सरस्वती के पूजन अर्चन के साथ दीप्रज्वलित कर किया। पंख पोर्टल कैरियर गाइडेंस के अन्तर्गत मेले में छात्राओं को कैरियर से जुड़ी जानकारी दी गई। छात्राओं ने भी अलग-अलग कैरियर से जुड़े स्टाल लगाए। इस मौके पर उपजिलाधिकारी सुरेश पाल ने कहा कि मेले के आयोजन का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थी के मन में कैरियर को लेकर उठने वाले सवालों का जवाब देना और उनकी उलझन को दूर करना है! थाना अध्यक्ष वरुण प्रताप ने कहा कि इस मेले का उद्देश्य छात्रों को अपनी रुचि के अनुसार कैरियर के प्रति संवेदन शील रहना है! छात्र अपने लक्ष्य का निर्धारण करे और सतत प्रयत्न करे! प्रधानाचर्या तैयबा बानो ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया उपस्थित छात्राओ को मार्गदर्शन दिया एवं अतिथियों को शील्ड देकर सम्मानित किया! नीतू त्रिपाठी द्वारा मंच का सफल संचालन किया गया! छात्राओं के द्वारा मनमोहक कलाकृति बनाई गई! व छात्रा राधा संध्या प्रतिभा कशिश नित्या रामा लक्ष्मी गौरी कंचन श्रद्धा आदि के द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गई ! इस मौके पर सर्वश्री अमित नारायण गोविंद सिंह राजपुत धीरेन्द्र गुप्ता गोबिंद वर्मा सुभाष गौतम लालजी सरोज सरथूराम प्रवीण गुप्ता फ़लाश श्रीवास्तव विनीत यज्ञिक अखिलेश सविता
नीलकमल विपिन कुशवाह पूजा राजावत धर्मेंद्र यादव गोपी कुशवाह स्कूल स्टॉफ ममता पदमा सोनकर प्रीति दिव्यांशी साक्षी बृजमोहन साहु सहित सैकड़ों छात्राएं व अभिभावकगण मौजूद रहे!