कोंच कोतवाली पुलिस की बड़ी सफलता

चोरी गई मटर की बोरियो को मय गाड़ी के साथ किया बरामद

कोतवाल नागेंद्र पाठक की कड़ी मेहनत का नतीजा घटना का जल्द खुलासा हुआ

कोंच(जालौन) हारून पुत्र मुहम्मद यासीन निवासी मुहल्ला तिलक नगर की करीब तीन सो वोरियाँ हरी मटर अज्ञात चोर चोरी कर ले की घटना को लेकर कोतवाली मे तहरीर दी थी जिस पर कोतवाली पुलिस ने मुकद्दमा दर्ज कर चोरों की तलाश में जुट गई थी और इस चोरी की घटना को लेकर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक नागेंद्र कुमार पाठक काफी गम्भीर थे तभी पुलिस को पंचानन चौराहे पर लगे सी सी टी बी कैमरे में चोरों का सुराग का फुटेज मिला जिस पर जांच बढ़ाते हुए खेड़ा चौकी के इंचार्ज अशवनी तिवारी उपनिरीक्षक भीष्मपाल सिंह सिपाही प्रशांत यादव नीरज कुमार आदि अपनी टीम के साथ तलाश कर रहै थे तभी मुहम्मद उमर पुत्र अजहर निबासी आजाद नगर व राजेन्द्र पांडेय पुत्र राधे श्याम पांडेय निबासी आकोली थाना आटा को यू पी 92 आर टी 0755 आयशर गाड़ी समेत 251मटर की बोरियां थाना आटा के कर्मचन्द पुर से बरामद कर ली पकड़े गए अभियुक्तों को धारा 457/380/411 में जेल भेज दिया है कोतवाल नागेंद्र कुमार पाठक की कड़ी मेहनत का यह नतीजा हुआ की इस बड़ी चोरी की घटना का कम समय में पर्दाफ़ाश कर घटना मे शामिल लोगो को जल्द मय माल के गिरफ्तार किया है पुलिस जाँच का विषय है की इस गोदाम जहां पर बड़ी संख्या मे मटर का कारोबार होता है और इस कारोबार करने वाले लोगो के पास व्यापार से सम्बधित मण्डी शुल्क और कर विभाग विभाग के सारे कागजात रजिस्ट्रेशन बगेरह है की नही गोदाम मे मटर खरीद आदि के भी कागजात रजिस्ट्रेशन वैध है की नही है