Homeजालौनकोरोना जांच के 74 नमूनों में सभी नेगेटिव, ग्रामीणों में राहत

कोरोना जांच के 74 नमूनों में सभी नेगेटिव, ग्रामीणों में राहत

कोरोना जांच के 74 नमूनों में सभी नेगेटिव, ग्रामीणों में राहत

जगम्मनपुर, जालौन। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जगम्मनपुर पर आज कोविड-19 की जांच हेतु 74 नमूने लिए गए जिसमें सभी की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है ।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जगम्मनपुर पर आयोजित कैंप में व्यवस्थापक शिवकुमार बीपीएम ,डॉ कल्पना भारतीय चिकित्सा अधिकारी ,मुकेश सिंह फार्मासिस्ट, श्रीमती सीमा पाल , कुंवर देवेंद्र प्रताप सिंह एल ए अली, अशफाक अली आदि कोरोना (कोविड-19) परीक्षण टीम ने एंटीनल रेपिड किट के द्वारा 74 ग्रामीण महिला पुरुषों के सैंपल लेकर जांच की गई । सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आने से ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है । ज्ञात हो कि गत सप्ताह जगम्मनपुर में दो कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए जाने के बाद से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है लेकिन आज 74 लोगों की जांच का परिणाम नेगेटिव आने से ग्रामीण राहत महसूस कर रहे हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular