कोल्ड चैन हैंडलर का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर सीएमओ कार्यालय स्थित अचल प्रशिक्षण केंद्र में किया गया।।
उरई(जालौन)। कोल्ड चैन हैंडलर का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय स्थित अचल प्रशिक्षण केंद्र में किया गया। जिसका शुभारंभ मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एनडी शर्मा ने किया। उन्होंने कहा कि वैक्सीन को सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी कोल्ड चैन हैंडलर एवं सहायक कोल्ड चेन हैंडलर की है। जिले की सभी 16 प्लानिंग यूनिट से जुड़े कोल्ड चैन हैंडलर वैक्सीन का ब्योरा अपडेट करते रहे और तापमान पर विशेष ध्यान दें।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ देवेंद्र कुमार भिटोरिया ने ओपन वाइल पॉलिसी के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि टीकाकरण के बाद होने वाले साइड इफैक्ट पर भी ध्यान देने की जरूरत है। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. वीरेंद्र सिंह ने कहा कि कोल्ड चैन का रखरखाव पूरी जिम्मेदारी से करें। सभी प्रतिभागियों का प्री टेस्ट एवं पोस्ट टेस्ट के आधार पर प्रशिक्षण दिया गया। यूएनडीपी प्रतिनिधि झांसी मंडल चंद्रभूषण ने वैक्सीन शेड्यूल, वैक्सीन के रखरखाव, वैक्सीन के गुणवत्ता के बारे में विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के बाद सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र भी वितरित किए गए। इस दौरान वैक्सीन कोल्ड चैन मैनेजर अजय महतेले, चाई के जिला प्रतिनिधि दीपक दुबे, यूनीसेफ के अमर सिंह, एआरओ आरपी विश्वकर्मा, हरिओम त्रिपाठी, विनीश कुमार आदि मौजूद रहे।