कोविड-19 के शत प्रतिशत टीकाकरण एवं कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए रात्रि चौपाल आयोजित

0
44

कोविड-19 के शत प्रतिशत टीकाकरण एवं कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए रात्रि चौपाल आयोजित

चित्रकूट – ग्राम मवई कलां में ग्रामीणों के साथ रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया । जिसमे ग्राम प्रधान के नेतृत्व में पिरामल स्वास्थ्य के बीटीओ शैलेन्द्र प्रताप सिंह के द्वारा सभी ग्राम वासियों को शत प्रतिशत कोविड-19 टीकाकरण कराने के प्रति जागरूक किया गया, सभी को कोरोना वायरस की तीसरी लहर जो बच्चों को संक्रमित कर सकती है उन्होंने बताया कि कोरोना से बचाव के लिए सभी को कोविड-19 का टीका लगवाना बहुत ही आवश्यक है जिससे हमारे परिवार और बच्चों को हम सुरक्षित रख सके । कोविड-19 की तीसरी लहर में अति कुपोषित श्रेणी के बच्चों को ज्यादा खतरा है इस हेतु पिरामल स्वास्थ्य की पहल पर अति कुपोषित बच्चों को मेडिसिन किट का वितरण कराया जा रहा है जिससे बच्चों मे होने वाले कुपोषण को दूर किया जा सके । बैठक मे पूर्व ग्राम प्रधान, वर्तमान ग्राम प्रधान, प्रतिनिधि, ग्राम स्वास्थ्य पोषण समिति के सदस्य, अध्यापक, धर्मगुरु एवं संभ्रांत व्यक्ति इत्यादि लोग मौजूद रहे ।