क्षेत्राधिकारी ने कोतवाली में किया बैरक निर्माण का भूमि पूजन

माधौगढ़ ( जालौन )कोतवाली में पुलिस के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए 48क्षमता हास्टल बैरक के निर्माण कार्य हेतु पुलिस क्षेत्राधिकारी शैलेन्द्र कुमार बाजपेई ने हवन पूजन के साथ विधि विधान से आरंभ कराया । विशेष मंत्रोच्चार के साथ हास्टल निर्माण कार्य की नींव फावड़ा और भूमि पूजन कर शुभारंभ किया गया।बताते चलें कोतवाली में बहुत पुराने आवास बने हुए थे जिनमें किसी भी तरह की कोई सुविधा नहीं थी।वारिश के मौसम में उक्त आवास में आरक्षियों को रहने में दिक्क़तो का सामना करना पड़ता था जिसको लेकर शासन प्रशासन की इस ओर नजर गई तो अब जल्द ही 48बैरक हास्टल निर्माण कार्य पूर्ण हो जाएगा और पुलिस प्रशासन को रहने में कोई दिक्कत नहीं होगी।इस मौके पर एस एस आई नन्हेलाल सिंह उपनिरीक्षक नरेश सिंह कांस्टेबल मानवेन्द्र सिंह मिस्टर सिंह निरंजन प्रधान अनिल कुमार सिंह राजावत प्रधान डिकोली सहित अन्य लोग मौजूद रहे।