क्षेत्र में पूजा शुक्ला के साथ जनसंपर्क में माo नरेन्द्र सिंह जादौन विधायक
आज कुठौंद क्षेत्र की मातृ शक्ति की शान भाजपा नेत्री पूजा शुक्ला व भाजपा पदाधिकारियों के साथ मा० नरेन्द्र सिंह जादौन विधायक जी के साथ नगर में जन सम्पर्क कर भाजपा सांसद प्रत्याशी भानु प्रताप वर्मा जी के चुनाव निशान कमल के फूल की बटन दबाकर भाजपा प्रत्याशी को भारी मतों से विजई बनाने के लिए अपील की गई, जानता द्वारा क्षेत्र में भाजपा सरकार में कराये गए कार्यों और मा० नरेंद्र सिंह विधायक जी व जनप्रिय पूजा शुक्ला भाजपा नेत्री सर्व समाज में गरीब किसानों के सुख दुःख में सदैव साथ देने के लिऐ खड़ी रहती है जनमानस लोगों ने दोनों जनसेविको का सम्मान (स्वागत) कर बहुत-बहुत सरहना की गई, वहीं लक्ष्मी गार्डन गेस्ट हाउस में मण्डल की बैठक के मुख्य अतिथि पूर्व माo विधायक कालपी , पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा नरेंद्र सिंह जादौन जी, कार्यक्रम भाजपा मंडल अध्यक्ष रुद्र प्रताप सिंह सेंगर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई , बैठक में जिला मंत्री लक्ष्मीकांत, जिला पंचायत सदस्य अनुरुद्ध दुवे,देवेंद्र चतुर्वेदी, पूजा शुक्ला,अमेय पाण्डेय,अनिल सेंगर (अन्नी नेता),हेमू, अमित गुप्ता, अनिल पाल, अनुराग मिश्रा, राजू भाईसहाब शक्ति केंद्र प्रभारी गण, शक्ति केंद्र संयोजक गण, मोर्चो के मण्डल अध्यक्ष गण बूथ अध्यक्ष, सभी सम्मानित कार्यकर्ता बंधु उपास्थित रहे !