खंड विकास अधिकारी ने ली ग्राम पंचायत सचिवों व टी०ए की बैठक।।
रामपुरा (जालौन):-विकास खंड कार्यालय पर सोमवार को खंड विकास अधिकारी ओम प्रकाश द्विवेदी के द्वारा क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा के लिए ग्राम पंचायत सचिवों व टीए के साथ बैठक की। बैठक ग्राम पंचायतों में चल रही योजनाओं के संचालन की जानकारी ली गई। जिसमें ग्राम स्तर पर सामुदायिक शौचालय निर्माण, मनरेगा के अंतर्गत मजदूरों को दिए जाने वाले कार्य, मनरेगा योजना के अंतर्गत ही राजवाहा की पटरी को साफ करवाने की समीक्षा हुई। वहीं अन्य योजनाएं जो संचालित की जा रही है, उनके बारे में भी बात हुई। इस समीक्षा बैठक में खंड विकास ओम प्रकाश द्विवेदी, एडीओ पंचायत भारत सिंह,ग्राम पंचायत सचिव राममोहन,आलोक, टी ए शरद तिवारी,जलील बक्श सिद्धिकी,बाबूलाल आदि मौजूद रहे।