खंड विकास अधिकारी ने समीक्षाबैठक कर कसे सचिव व तकनीकी सहायकों के पेंच।
रामपुरा(जालौन) विकास खंड रामपुरा परिषर में पी एम व सी एम आवास योजना में स्वीकृत आवासों को पूर्ण कराने के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक गुरुवार को की गई जिसमें खंड विकास अधिकारी प्रशांत कुमार यादव द्वारा बताया गया कि विगत वर्ष 2024-25 में स्वीकृत 62 मुख्यमंत्री आवास लाभार्थियों को प्रथम किस्त तथा 52 आवास लाभार्थियों को द्वितीय किस्त एवं 10 आवास लाभार्थियों को तीसरी किस्त का भुगतान किए जाने के निर्देश दिए।जिसमे 4 आवास लाभार्थियों को तीसरी किस्त का भुगतान भी किया जा चुका है।शेष अपूर्ण आवासों को जल्द पूर्ण कराने के निर्देश दिए गए।साथ ही सभी सचिवों को फैमिली आईडी एवं फॉर्मर रजिस्ट्री तैयार करने हेतु निर्देशित किया गया एवं पंचायत सहायकों द्वारा किए गए अतिरिक्त कार्य डिजिटल क्रॉप आदि कार्य का भुगतान करने के लिए भी निर्देश दिए गए।सर्दी का प्रकोप दिन-प्रतिदिन बढ़ रहा है,ऐसे में गोवंश को ठंड से बचाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएं। यदि किसी गोवंश को ठंड लगने की शिकायत मिलती है, तो तुरंत पशु चिकित्सक को बुलाकर इलाज कराया जाए।गोवंश की अच्छे से देखभाल की जाए। समय-समय पर उन्हें चारा और पानी दिया जाए, और इसमें कोई लापरवाही न बरती जाए।
उक्त बैठक में खंड विकास अधिकारी प्रशांत कुमार यादव,सहायक विकास अधिकारी भारत सिंह सहित समस्त सचिव व तकनीकी सहायक मौजूद रहे।