Homeआन्या स्पेशलखनिज माफ़ियायों पर चला प्रशासन का चाबुक करोड़ो की संपत्ति हुई कुर्क

खनिज माफ़ियायों पर चला प्रशासन का चाबुक करोड़ो की संपत्ति हुई कुर्क

खनिज माफ़ियायों पर चला प्रशासन का चाबुक करोड़ो की संपत्ति हुई कुर्क

माधौगढ़(जालौन) शासन व प्रशासन ने एक बार फिर अवैध बालू खनन और अवैध परिवहन में लिप्त लोकेशन माफियाओं के खिलाफ संपत्ति जब्तीकरण की कार्रवाई की। इस कार्रवाई से अवैध खनन और अवैध परिवहन के कारोबार में लिप्त माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है। पूरा मामला माधौगढ़ क्षेत्र के रामपुरा इलाके का है। यहां पर कई सालों से गैंग बनाकर एमपी और यूपी के बॉर्डर पर अवैध बालू परिवहन और अवैध खनन को अंजाम दिया जा रहा था, जिससे शासन को करोड़ों के राजस्व का चूना भी लग रहा था। इस पूरे गैंग के 2 सदस्यों पर गैंगस्टर की कार्रवाई करते हुए 11 ट्रकों समेत 4 करोड़ 62 लाख रुपये की अवैध तरीके से अर्जित संपत्ति को कुर्क कर ट्रकों के जब्तीकरण की कार्रवाई जिला प्रशासन द्वारा डुगडुगी बजाकर की गई है।
आपको बता दें गैंगस्टर व खनन माफिया सचिन व दीपक पर कार्यवाही करते हुए
एसडीएम माधौगढ़ ने बताया कि अभियुक्तगण और उसके साथियों ने आर्थिक-भौतिक लाभ के लिए यहां पर गैंग बनाकर काम कर रहा है। शासन की मंशा के अनुरूप अवैध व्यापार में लिप्त माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई है। इसमें इन लोगों पर गैंगस्टरों पर मुकदमा दर्ज कर 11 ट्रकों समेत 4 करोड़ 62 लाख रपये की संपत्ति जब्त की गई है। माधौगढ़ इलाके जो मध्यप्रदेश की सीमा से लगा हुआ है, इस वजह से काफी समय से अवैध बालू खनन और अवैध परिवहन की शिकायतें आ रही थीं, जिसके बाद पूरे मामले में जिला प्रशासन की तरफ से ठोस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है।इस मौके पऱ उपजिलाधिकारी शिवनारायन शर्मा क्षेत्रधिकारी उमेश पाण्डेय, माधोगढ़ थाना निरीक्षक विमलेश कुमार रामपुरा थानाध्यक्ष शशिभूषण सिंह सहित प्रशासन मौजूद रहा!

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular