ख़त्म होता दिख रहा तहसील दिवस में निस्तारण का दौर।।
– 72 फरियादियों ने दिये शिकायती पत्र महज 2 का हुआ निस्तारण
माधौगढ़ (जालौन):- लोगों की बढ़ती समस्या को देखते हुए शासन प्रशासन ने तहसील दिवस को शुरु किया जिसमे जिलास्तरीय अधिकारियों के समक्ष अपनी शिकायतें दर्ज करवाकर उनका समय पर निस्तारण खोजा जा सके लेकिन समय पर निस्तारण ना मिलने से फरियादी ना खुश नजर आने लगे तहसील परिसर में लगने वाले सम्पूर्ण समाधान दिवस में फरियादी विभिन्न विभागों की समस्याओं के प्रार्थना पत्र आलाधिकारियों को सौपते है लेकिन निस्तारण मौक़े पर ना होकर समय के अतिरिक्त होने पर फरियादी ना खुश नजर आने लगे है।
शनिवार को लम्बे समय बाद जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ लेकिन तहसील परिसर जलमग्न होने के कारण आयोजन विकास खंड में आयोजित किया गया जिसमे 72 फरियादियों ने प्रार्थना पत्र दिये जिसमे महज 2 समस्याओं का ही निस्तारण मौक़े पर हो सका अन्य प्रार्थना पत्रो को विभिन्न विभागों को सौपते हुए समय पर निस्तारण करने की बात कही तो वहीं जिलाधिकारी ने खंड विकास में होने वाले सचिव व खंड विकास अधिकारी की नौकझोंक की चर्चा करते हुए कहा कि मामला संज्ञान में आया कि जल्द ही जिला स्तरीय जाँच कमेठी तैयार कर जाँच कराई जाएगी। जबकि तहसील में जल भराव की समस्या को लेकर बताया कि जल निकासी की समस्या का मुख्य कारण क्या है इसकी जाँच की जाएगी इसके लिए संबंधित विभाग से जानकारी ली जाएगी। इस दौरान जिलाधिकारी राजेश पाण्डेय ने सभी अधिनस्तों को समय की सीमा के भीतर निस्तारण करने का निर्देश दिया इस अवसर पर अपर एसपी असीम चौधरी , एडसीएम शशिभूषण , खंड विकास अधिकारी रमेश चंद्र शर्मा सहित अन्य विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।