Homeबुन्देलखण्ड दस्तकखाद को लेकर सोसायटी पर हों रही किल्लत।

खाद को लेकर सोसायटी पर हों रही किल्लत।

खाद को लेकर सोसायटी पर हों रही किल्लत।

किसान की बदहाली व खाद की आपूर्ति में सचिव की अहम भूमिका।।

रामपुरा (जालौन):- बहुउद्देश्यी प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति बहादुरपुर पर मामला मंगलवार बहादुरपुर समिति पर दो ट्रक यूरिया उपलब्ध थी लेकिन समिति के अंतर्गत 10 गांव आते हैं और सुबह से हाड़ कपाती ठंड में
किसान सुबह से ही भारी मात्रा में उपस्थित हो गए लेकिन सचिव द्वारा अपने चाहते लोगों को खाद जमकर बाटी गई तथा उनके द्वारा समिति के बाहर खाद का उच्च दामों में विक्रय भी किया गया लेकिन इसी बीच छोटे किसान जब भी सचिव से पूछे कितना समय लगेगा तो सचिव ने उन्हें सिर्फ खाद की जगह आशा ही दी और आशा के नाम पर 8:00 बजे समिति को बंद कर भाग गए सुबह से भूखे बैठे किसान खाद की आस लगाए वृद्ध जन लेकिन खाद न मिल सकी किसानो को खाली हाथ विना खाद लिए लौटना पड़ा जिसमें सचिव द्वारा खाद की बिक्री भी 300 रुपए प्रति बोरी में की गई ।सचिव की कार्य प्रणाली से किसानों में भारी रोष तथा उनके सीने में दर्द दबकर रह गया ।
मौजूद समय में खाद का स्टॉक अभी बचा है लेकिन स्टॉक वितरण होने से पहले अगर जांच हो जाए तो पूरा मामला खुल जाएगा मामले की जांच होना बेहद जरूरी है।सोसायटी पर मौजूद ग्राम प्रधान हुसेपुरा सुरई श्यामाचरण ने बताया कि सोसायटी सचिव द्वारा अपने चहेतो को खाद बांटी गई जिसमें किसानों से 300 रुपए प्रति बोरी ली गई।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular