Homeबुन्देलखण्ड दस्तकखेल कूंद प्रतियोगिता के समापन पर जरूरत मन्दों को वांटे गए कम्बल

खेल कूंद प्रतियोगिता के समापन पर जरूरत मन्दों को वांटे गए कम्बल

खेल कूंद प्रतियोगिता के समापन पर जरूरत मन्दों को वांटे गए कम्बल

कोंच – जालौन तहसील क्षेत्र के ग्राम रबा भेंड़ स्थित डी पी एन पब्लिक स्कूल में एनुअल स्पोर्टस मीट 2024 का समापन विद्यालय के प्रवन्धक आर पी निरंजन द्वारा किया गया जिसमें एम एल सी रमा आरपी निरंजन व जिले से आये अपर जिलाधिकारी संजय कुमार उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह तहसीलदार जितेंद्र कुमार ने विजयी छात्रों को पुरुस्कार वितरित कर प्रशस्ति पत्र भेंट किये कार्यक्रम के दौरान ए डी एम ने बोलते हुए कहा कि ग्राम रबा में संचालित डी पी एन पब्लिक स्कूल में आयोजित खेल कूंद प्रतियोगिताओं के समापन पर बच्चों को पुरुष्कार वितरित किये हैं साथ ही सर्द मौसम को देखते हुए जरूरत मन्दों को एम एल सी के साथ मिलकर कम्बलों का भी बितरण किया गया और यहां पर विद्यालय में अच्छी शिक्षा दिए जाने पर विद्यालय प्रवंधन को मैं धन्यवाद देता हूँ इसी कड़ी में विद्यालय प्रबंधक आर पी निरंजन ने बोलते हुए कहा कि विद्यालय में साप्ताहिक खेल कूंद प्रतियोगिता संचालित हो रही थी जिसमें बच्चों ने कबड्डी क्रिकेट बॉलीवॉल वेडमिंटन आदि खेलों में हिस्सा लेते हुए अपने हुनर दिखाए और विजयी प्रतिभागियों को पुरुस्कार से सम्मानित किया गया वहीं सरकार की योजना के अनुसार एम एल सी अपर जिलाधिकारी उपजिलाधिकारी तहसीलदार के साथ मिलकर जरूरत मन्दों को सर्दी से राहत पहुंचाने हेतु कम्बलों का बितरण किया गया उन्होंने यह भी बताया कि हर वर्ष सरकार के लक्ष्य के साथ साथ मैं अपनी ओर से भी लगभग दो हजार कम्बलों का बितरण जरूरत मन्दों को करता हूँ और मुझसे जो भी और बन जाता है उसे मै जरूरत मन्दों के लिए करता रहता हूँ इस अवसर पर किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष सूर्य नायक मह मंत्री राजीब निरंजन प्रधानाचार्य अर्पित त्रिपाठी कोऑर्डिनेटर आकाश पटेल गोल्डी कौशल सपना शर्मा कुल्दीप दीपांशु राठौर प्रधान मुलायम सिंह कुशवाहा राजेन्द्र प्रसाद निरंजन प्रदीप निरंजन पूर्व प्रधान प्रेम नरायन पटेल दिलीप पाठक कवि शिवहरे राकेश कुशवाहा जसवीर कुशवाहा प्रधान भिटारी रंजीत सिंह रामाधार प्रजापति मिस्टर धनोरा आदि मौजूद रहे वहीं कार्यक्रम का सफल संचालन उप प्रधानाचार्य आशुतोष त्रिपाठी ने किया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular