Homeबुन्देलखण्ड दस्तकगढ़िया ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अरविंद गुप्ता एवम सचिव शिव सागर अवस्थी ने...

गढ़िया ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अरविंद गुप्ता एवम सचिव शिव सागर अवस्थी ने गौशाला में गायों को गुड़ खिलाकर एवं ग्राम पंचायत में किया वृक्षारोपण।

गढ़िया ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अरविंद गुप्ता एवम सचिव शिव सागर अवस्थी ने गौशाला में गायों को गुड़ खिलाकर एवं ग्राम पंचायत में किया वृक्षारोपण।

माधौगढ( जालौन) एक पेड़ मां के नाम पर प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के द्वारा किए गये अपील पर पूरे देश में पौधारोपण का कार्य किया जा रहा है इसी कड़ी में ग्राम पंचायत गढ़िया कासिमपुर में स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणों के सहयोग से फलदार वृक्ष व छायादार पौधा लगाया गया मंडल प्रभारी कुठौंद गजेंद्र राजपूत ने कहा कि पर्यावरण को बचाने के लिए हम सभी संकल्प लेकर हम सभी एक-एक पौधा अवश्य लगाए एवं उनकी देखभाल भी करें ताकि हम सभी स्वस्थ रहें। आज हम सब यदि पौधारोपण करते हैं तो आने वाला कल हमारे छोटे-छोटे बच्चों के लिए पर्यावरण एवं फलदार वृक्ष उनके लिए लाभदायक  रहेगा इसलिए आप सभी से अपील है कि आप सभी एक-एक वृक्ष अवश्य लगाएं जिससे आने वाला कल हमारा उज्जवल रहेगा मंडल प्रभारी नदी गांव अमित नीखरा ने कहा कि सभी अपने जीवन की रक्षा के लिए एक पौधा जरूर लगाए और उसकी रक्षा करें जिससे पर्यावरण सुरक्षित और संरक्षित रहेगा प्रधान प्रतिनिधि कासिमपुर गोपी कुशवाहा राजेंद्र सेंगर रहावली मंडल उपाध्यक्ष भाजपा कुलदीप तिवारी दीपक तिवारी दिनेंद्र राजपूत पशु चिकित्सा अधिकारी एवं अन्य अधिकारी एवं पंचायत मित्र गढ़िया शिवकुमार कुशवाहा एवम कौशलेंद्र राजपूत सहित दो दर्जन से अधिक लोग उपस्थित रहे

#viralnews #instanews #str #entertainmentnews #latestnews #sakal #viralposts #viralphoto #trendingnews #viralvids #hindinews  #hindinewslive  #viralnews #todaynews  #news #newsinhindi #sakalnews #bundelkhandnews #bundelkhanddasatak #UPNews #BreakingNews #delhi #indiaNews #indianewsupdates #aanyaexpress #जालौन  #उरई #उत्तरप्रदेश #झाँसी #jhansi

@everyone

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular