Homeबुन्देलखण्ड दस्तकगढ़ी पर गणपति बप्पा मोरया के पांडाल में आयोजित भागवत कथा की...

गढ़ी पर गणपति बप्पा मोरया के पांडाल में आयोजित भागवत कथा की निकाली गई कलश यात्रा पर हुई पुष्प बर्षा

गढ़ी पर गणपति बप्पा मोरया के पांडाल में आयोजित भागवत कथा की निकाली गई कलश यात्रा पर हुई पुष्प बर्षा

कोंच(जालौन)यहां गढ़ी स्थित प्राचीन गणेश मंदिर के पार्श्व में शनिवार से प्रारंभ हुई श्रीमद्भागवत कथा से पूर्व भव्य कलश यात्रा निकाली गई जिसमें तमाम महिलाएं एवं पुरुष श्रद्धालु शामिल रहे। सीतानाथ से प्रारंभ हुई इस कलश यात्रा पर जगह जगह पुष्प बर्षा की गई। कथा वाचक भागवताचार्य पं. मिथलेश दीक्षित भी शोभायात्रा में शोभायमान थे।
गणेश सेवा समिति के तत्वाधान में गढ़ी स्थित प्राचीन गणेश मंदिर पर संयोजित श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ शनिवार से हो गया है। कथा से पूर्व भव्य कलशयात्रा निकाली गई जिसमें सैकड़ों की संख्या में महिलाएं मंगल कलश सिरों पर धारण किए चल रहीं थीं। कलश यात्रा सीतानाथ मंदिर से शुरू हुई। डीजे पर बजते भजनों की धुनों पर युवा और बच्चे नाचते हुए चल रहे थे। मुख्य राजमार्ग पर भ्रमण करती हुई यात्रा कथा स्थल पर पहुंची जहां भागवताचार्य पं. मिथलेश दीक्षित ने प्रथम दिवस की कथा में भागवत कथा का महात्म्य बताया। उन्होंने कहा कि भागवत कथा का एक भी श्लोक यदि प्राणीमात्र के कान में पड़ जाए तो वह भवसागर से पार हो जाता है। उन्होंने कहा कि भागवत पुराण वासुदेव श्रीकृष्ण का साक्षात् श्रीविग्रह है और कलिकाल में प्राणिमात्र को मोक्ष प्रदान करने का सबसे उत्तम उपाय भागवत कथा श्रवण मात्र ही है। कथा परीक्षित मीरा-अरुण सोनी महेशपुरा वाले भागवत महापुराण सिर पर रखकर चल रहे थे। इस दौरान सुरेश, जयप्रकाश, शंभूदयाल, प्रमोद, शैलेष, संजय, सुधीर, रघुवीर, ऊषा, रेनू, सपना, अंजली, अभिषेक, अनिल, पवन, शिवकुमार, अभिषेक रिछारिया, पूर्व सभासद संजय सोनी, किरन, संतोषी, संजीव, सचिन, विवेक अग्रवाल, सरोज, पूजा, संजय यादव, कान्हा, शुभ, लाभ सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

#viralnews #instanews #str #entertainmentnews #latestnews #sakal #viralposts #viralphoto #trendingnews #viralvids #hindinews #hindinewslive #viralnews #todaynews #news #newsinhindi #sakalnews #bundelkhandnews #bundelkhanddasatak #UPNews #BreakingNews #delhi #indiaNews #indianewsupdates #aanyaexpress #जालौन #उरई #उत्तरप्रदेश #झाँसी #jhansi

@everyone

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular