गरीब कल्याण कायर्क्रम में अधिक से अधिक लाभाथिर्यों को लाएं- डीएम
– बैठक में डीएम ने दिए निदेर्श
चित्रकूट ब्यूरो: जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में शनिवार को गरीब कल्याण कायर्क्रम के आयोजन के संबंध में संबंधित अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की गई।
बैठक में जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों से कहा कि 14 जून मंगलवार को राष्ट्रीय रामायण मेला परिसर सीतापुर में गरीब कल्याण कायर्क्रम का आयोजन किया जाएगा। जिसमें जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभाथिर्यों को लाना सुनिश्चित करें। जिला पंचायत राज अधिकारी से कहा कि प्रत्येक ग्राम प्रधानों को निदेर्श दे कि वह अपने ग्राम पंचायत के आवास, शौचालय, पेंशन, उज्जवला योजना सहित विभिन्न योजनाओं के लाभाथिर्यों को कायर्क्रम में प्रतिभाग कराएं। अधिशासी अधिकारी नगर पालिका कवीर् को निदेर्श दिए कि राष्ट्रीय रामायण मेला परिसर में बैठने, पांडाल आदि की व्यवस्था कराएं, जल संस्थान पेयजल के लिए टैंकर की व्यवस्था कराएं तथा सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी व अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व से संपकर् कर लाभाथिर्यों के लाने तथा ले जाने के लिए वाहनों की व्यवस्था सुनिश्चित कराएं। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व कुंवर बहादुर सिंह, अपर उपजिलाधिकारी सत्यम मिश्रा, जिला विकास अधिकारी आर के त्रिपाठी, परियोजना निदेशक ऋषिमुनि उपाध्याय, जिला पंचायत राज अधिकारी तुलसीराम, डीसी मनरेगा धमर्वीर सिंह, जिला कायर्क्रम अधिकारी बाल विकास मनोज कुमार, जिला प्रोबेशन अधिकारी रामबाबू विश्वकमार्, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी राजबहादुर सिंह, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका कवीर् राम अचल कुरील सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
#बुन्देलखण्ड_दस्तक #आन्या_एक्सप्रेस
#चित्रकूट #जालौन #ताजा_खबरें #न्यूज_उपडेट #उरई #झांसी #कानपुर #महोबा #हमीरपुर #डैली_उपडेट #ताजा_खबर #bundelkhandnews #bundelkhanddastak #बुंदेलखंडदस्तक