गरीब कल्याण दिवस वि०ख० रामपुरा में मनाया गया आजादी का अमृत महोत्सव

रामपुरा (जालौन ) – विकास खण्ड रामपुरा में राज्य सरकार द्वारा आयोजित आजादी अमृत महोत्सव का कार्यक्रम आयोजन किया गया जिसमें केन्द्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा गरीब जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ , आवास योजनाएं , स्वास्थ्य सम्बन्धित सेवाओं का लाभ , बच्चों को पौष्टिक आहार व अन्य समुचित योजनाओं का लाभ स्टाल शिविर लगाकर व लोगों को उदभोदित किया गया तो वहीं विधायक मूलचंन्द निरंजन ने संबोधित करते हुए कहा कि सरकार द्वारा चलायी जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सभी गरीब व सभी वर्गों को मिलना चाहिए वही अजीत सिंह सेंगर ब्लॉक प्रमुख रामपुरा ने कहॉ कि जितनी योजना चल रही है उसका लाभ मिलेगा यही हमारी हमारी पहली प्राथमिकता है प्रयास रहेगा आजादी महोत्सव सरकार द्वारा लागू की दृष्टि का हिस्सा है जिसमें निम्न योजनाओं की भली भांति पुख्ता जानकारी दी जाती है इस कार्यक्रम के आयोजन में विभिन्‍न विभागों द्वारा स्टाल लगाकर लोगों को लाभ दिया गया व लोगों ने जानकारी हासिल की इस दौरान स्वास्थ्य केंद्र की ओर से वैक्सीनेशन का काम भी कराया गया जिसमें लगभत सत प्रतिशत लोगों ने वैक्सीन भी लगवायी इस अवसर पर विकास खण्ड के आलाधिकारियों के साथ इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि महेश पतराही ज्योतिष सिंह कुरौती अग्नि वेश चतुर्वेदी, राम निरंज, शैलन्द सिह जे ई लाखन सिंह निरंजन , पूर्ति निरीक्षक कमल कुशवाहा ,एडीओ पंचायत भारत सिह, सचिव मुकेश कुमार सविता सजय श्रीवास, रत्नेश कुमार राम मोहन रविंद्र प्रजापति सुनील कुशवाहा अनीता यादव जगदंबा प्रसाद, प्रधान नावर प्रतिनिधि नन्द राम वर्मा, रविन्द्र कुशवाहा, पहलाद मिस्टर बर्मा,सन्तोष प्रजापति, राहुल सिंह भिटौरा देवेन्द नरेन्द्र सिंह अरिवन्द भादौरिया नरपत सिंह फौजी हनुमंतपुरा पुष्पेंद्र यादव ब्लॉक प्रबंधक श्याम जी त्रिपाठी गोपल जी तिवारी महेश सिंह चौहान बबलू डिकौली गजेंद्र सिंह अवधेश कुमार धीर सिंह अर्चना देवी रीता देवी,रामू तिवारी, केसनारायण मिश्रा रिचा मिश्रा व अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे ।