गरीब कल्याण राशन योजना में हो रहा निशुल्क राशन के साथ बैग वितरण।

रामपुरा (जालौन) :-प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत नगर रामपुरा मे समस्त कोटेदारो द्वारा ने निशुल्क खाद्यान्न के साथ बैग वितरण किया उन्होंने बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीब लोगों के लिए निशुल्क खाद्यान्न वितरण कार्यक्रम गुरुवार से शुरू किया है इस योजना के अंतर्गत पाच किलो गेहूं पाच किलो चावल प्रति व्यक्ति को प्रतिमाह प्रदान किए जाएंगे

उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार तथा प्रदेश सरकार के सहयोग से कोरोना काल में भी गरीब जनता को अनाज फ्री में वितरित किया गया था इस योजना से देश के करोड़ों लोगों ने लाभ पाया और कोरोना महामारी जैसी भीषण आपदा में यह योजना उनके लिए मील का पत्थर साबित हुई इस कार्यक्रम में सैकड़ों लाभार्थियों को राशन वितरण किया गया वहीं राशन जिस थैले में उनको दिया गया उस पर प्रधानमंत्री ने नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की फोटो छपी हुई थी।उक्त मौके पर बिधायक प्रतिनिधि महेश प्रताप सिंह,नगर पंचायत अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह राजावत, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष संजू उपाध्यक्ष, पूर्व जिला उपाध्यक्ष रामलखन औदिच्य,जिला मंत्री अमर सिंह पाल,मंडल महामंत्री शिवकुमार गौर, मंडल उपाध्यक्ष संतोष खटीक, अंकुर मिश्रा सेक्टर संयोजक,राजेन्द्र सोनी,सुनील शुक्ला,सुबोध सिंह राजावत,संतोष प्रजापति तथा अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत अधिकारी राजीव कुमार के साथ रासन वितरक जमना दास सोनी,माता प्रसाद बादल, रामप्रकाश यादव,कमलेश कुमार व सुरेश चंद्र के साथ लाभार्थी एवं अन्य ग्रामीण जन उपस्थित रहे।