गस्त के दौरान चौकी प्रभारी ने व्यापारियों से वार्ता कर कानून व्यवस्था का भरोसा दिलाया

 

जगम्मनपुर, जालौन। पुलिस चौकी प्रभारी ने जगम्मनपुर बाजार में भ्रमण कर व्यापारियों से मुलाकात करके सुदृढ कानून व्यवस्था का भरोसा दिलाया।
रामपुरा थाना अंतर्गत ग्राम जगम्मनपुर स्थित पुलिस चौकी में नवागंतुक प्रभारी राजकुमार निगम में चौकी के आरक्षियों के साथ नगर के प्रमुख मार्गो एवं मुख्य बाजार हुसेपूरा रोड , सुरई मार्केट , यमुना रोड बाजार, नजरबाग बाजार , सब्जी मंडी आदि का भ्रमण कर दुकानदारों से मुलाकात की व किसी भी प्रकार के पुलिस स्तरीय सहयोग देने का आश्वासन देकर सुदृढ कानून व्यवस्था का भरोसा दिलाया । इस दौरान अंग्रेजी व देशी शराब के ठेका के आसपास दुकानदारों से व चाय नाश्ता की दुकानों एवं होटलों पर शराबियों को न बैठाने की हिदायत दी । इस दौरान पुलिस चौकी प्रभारी ने कहा कि पुलिस अधीक्षक जालौन के निर्देशानुसार व क्षेत्राधिकारी माधौगढ़ के नेतृत्व में रामपुरा पुलिस आम लोगों की रक्षा करने के लिए सदैव तत्पर है। किसी विचौलिए की मदद के बिना फरियादी सीधा पुलिस चौकी पर आकर अपनी समस्या बताएं उसे तत्काल वैधानिक मदद प्राप्त कराई जाएगी । अवैध खनन करने व जुआ खेलने वाले एवं ओवरलोड वाहन चलाने वालों को सख्त हिदायत दी कि इस प्रकार की गैरकानूनी गतिविधियां हमारे चौकी क्षेत्र में संचालक नहीं हो सकती जो कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करेगा उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।