गृहमंत्री अमित शाह द्वारा डॉ भीमराव अंबेडकर जी का अपमान के विरोध विचार संगोष्ठी व शांतिपूर्ण विशाल धरना का आयोजन की माफी मांगने की माग।।
रामपुरा (जालौन ) गृह मंत्री अमित शाह ने सांसद सभा के दौरान संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पर अमर्यादित और उपन्यास पूर्ण शब्दों से टिप्पणी की थी इस पर बहुजन समाज पार्टी खफा है बुधवार को रामपुरा क्षेत्र के अंतर ग्राम कुसेपुरा में अम्बेडकर पार्क में अमित शाह द्वारा भारत रत्न व दलितों के मसीहा बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर जी का अपमान करने के बिरुद्ध में जिलापंचायत सदस्य विकल प्रजापति, ग्राम प्रधान प्रतनिधि भानु प्रताप, युवा समाज सेवी रवि बरसेना,सुधीर चौधरी,राज कनेरिया पर्वत राव, बंटी व ग्राम वासी व आसपास के अभी ग्राम दलित बर्ग के लोगो ने विचार संगोष्ठी व शांतिपूर्ण विशाल धरना प्रदर्शन का आयोजन कर अपने बहुजन समाज के लोगो को सम्बोधित कर अपने मसीहा के अपमान करने बाले गृहमंत्री अमित शाह से सांसद सभागार में जिस जगह उन्होंने हमारे बाबा साहब का अपमान किया है उसी जगह बो बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर जी से अपने शब्द बापस लेते हुए माफ़ी मागने की माग करते हुए धरना प्रदर्शन किया जिसमेजिलापंचायत सदस्य विकल प्रजापति, ग्राम प्रधान प्रतनिधि भानु प्रताप, युवा समाज सेवी रवि बरसेना (कुसेपुरा) ,सुधीर चौधरी,राज कनेरिया (नरौल ),पर्वत राव, बंटी, हेमंत बरसेना, पंकज, अंकेश चौधरी, अंश दोहरे शिवम जार्ज, नीतेश कुमार दोहरे, हर्ष देव आर्यन देव, सुधीर कस्तवार , गोलू, राज, शिवम, आशीष, अजय, रिंकू लालासिह, छोटू, महेन्द्र, नबाब सिंह, कप्तान, अरबिंद आदि व समस्त ग्राम वासी मौजूद रहे