प्रांत संयोजिका व जिलामंत्री ने की विश्व हिन्दू परिषद की बैठक


बैठक में गैर हिन्दू धर्म में विवाह और धर्मांतरण को लेकर बोली- प्रांत संयोजिका : रूबी दुवे

माधौगढ़ (जालौन) – मंगलवार को सेठ गोविन्ददास विधालय माधौगढ़ में विश्व हिन्दू परिषद की बैठक की गयी जिसमें जिला मंत्री विश्व हिन्दू परिषद ज्ञानेन्द्र तिवारी , प्रान्त संयोजिका दुर्गा वाहिनी रूबी दुवे एवं सहमंत्री रत्नेश त्रिपाठी मौजूद रहे कार्यक्रम के शुरुआत में मां सरस्वती व भारत माता की प्रतिमा को प्रणाम कर दीप प्रज्वलित व माल्यार्पण किया गया एवं सभी कार्यकर्ताओं से परिचय किया गया बैठक को संबोधित करते हुए प्रान्त संयोजिका रूबी दुबे ने कहा कि विश्व हिन्दू परिषद का संस्थापना दिवस 1964 को हुआ इतना ही नही जन्माष्टमी को भी स्थापना दिवस माना गया है इस दौरान उन्होंने धर्मांतरण व गैर हिन्दू विवाह पर चर्चा करते हुए कहा कि आज देश में लवजिहाद तेजी से पनप रहा है इसको काबू पाने में हम हिन्दुत्व को एकजुट होने के साथ साथ जागरुक होने की जरूरत है हमारा आत्मबल मजबूत होना चाहिए आज जिस तरह से लवजिहाद की बढ़ती घटनाओं ने हिन्दुत्व पर प्रभाव छोड़ा है इसके लिये हमारी हिन्दू बहन , बेटियों को में जागरुकता लाने की बहुत जरुरत है यदि देखा जाये तो समस्त बुरी शक्तियों से निपटने के लिये हमारी मातृत्व शक्ति अहम योगदान रहा है इतना ही नही भारत को गौरांवित करने वाली दुर्गा , काली , रानी लक्ष्मीबाई , जैसे कई उदाहरण है हालांकि यदि कहा जाये तो एक सक्षम हिन्दू एक अक्षम हिन्दू का सहारा नही बनेगा तब तक हमारा राष्ट्र आगे की ओर उन्मुक्त नही होगा एक असल बात यह भी है आज के नये तौर तरीकों के बदलाव के साथ साथ पुराने रीति रिवाजों से दूर होते जा रहे है परिवार के ढाले हुए संस्कार ही समाज के लिये प्रेरणा बनते है एवं जिस प्रकार का चित्र होगा वैसा ही हमारा चरित्र होगा इस दौरान उन्होंने बैठक में यह भी तय किया कि कार्यकर्ताओं को 29 लोगों की नगर कार्यकारिणी का गठन करना है व अधिकांश कोशिश में बहन , बेटियों , महिलाओं को जागरुक कर संगठन का हिस्सा बनाना है जिससे हमारी मातृत्व शक्ति जागरुक हो इस दौरान बैठक में अजीत उपाध्याय , दीपक राजावत , दीपक उदैनिया , रामाआसरे , नृपेन्द्र राजावत , अनमोल मिश्रा , ऋषि गहोई , वेटू तिवारी , पंकज सिंह , बंधन द्विवेदी , सुदीप सिंह