Homeबुन्देलखण्ड दस्तकगोद लिये विद्यालय का ब्लॉक प्रमुख ने कराया सुंदरीकरण।।

गोद लिये विद्यालय का ब्लॉक प्रमुख ने कराया सुंदरीकरण।।

गोद लिये विद्यालय का ब्लॉक प्रमुख ने कराया सुंदरीकरण।।

रामपुरा(जालौन):- विकास खण्ड रामपुरा के ग्राम कंझारी में बना प्राथमिक विद्यालय को ब्लॉक प्रमुख अजीतसिंह द्वारा सुंदरीकरण कराया हैं। जिससे विद्यालय की इमारत और भी सुरक्षित हो गई हैं।

विकास खण्ड के अंतर्गत आने वाला प्राथमिक विद्यालय कंझारी की इमारत जब से बन कर तैयार हुई, तब से लेकर अब तक विद्यालय की इमारत में खिड़कियों को नहीं लगाया गया। प्रधान अध्यापक मनोज गुप्ता ने बताया कि विद्यालय में पंजीकृत छात्रों की संख्या 65 हैं। विद्यालय में खिड़कियों के न होने से विद्यालय के अभिलेख व सामग्री को काफी नुकसान होता था। रामपुरा ब्लॉक प्रमुख अजीतसिंह द्वारा इस विद्यालय को गोद लिया था। जिसके बाद विद्यालय में समय समय पर सुंदरीकरण किया जाता हैं। हाल ही में ब्लॉक प्रमुख अजीतसिंह द्वारा विद्यालय में नई 22 खिड़कियों को जंगला सहित लगवाई हैं। जिससे विद्यालय की सामग्री व अभिलेख अब सुरक्षित रूप से विद्यालय में रखे जा रहे हैं। बरसात के दिनों में विद्यालय के कमरों में बरसात का पानी अन्दर नहीं आता। जिसके चलते बच्चे भी सुरक्षित विद्यालय में बैठकर शिक्षा अर्जित कर रहे हैं। ब्लॉक प्रमुख द्वारा किये जा रहे नैतिक कार्यो की गाँव के क्षेत्र में प्रसंशा की जा रही हैं।

#viralnews #instanews #str #entertainmentnews #latestnews #sakal #viralposts #viralphoto #trendingnews #viralvids #hindinews #hindinewslive #viralnews #todaynews #news #newsinhindi #sakalnews #bundelkhandnews #bundelkhanddasatak #UPNews #BreakingNews #delhi #indiaNews #indianewsupdates #aanyaexpress #जालौन #उरई #उत्तरप्रदेश #झाँसी #jhansi

@everyone

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular