Homeबुन्देलखण्ड दस्तकगोवंश को खुला छोड़ने वालों पर होगी कार्यवाही के साथ लगेगा जुर्माना...

गोवंश को खुला छोड़ने वालों पर होगी कार्यवाही के साथ लगेगा जुर्माना ।।

गोवंश को खुला छोड़ने वालों पर होगी कार्यवाही के साथ लगेगा जुर्माना ।।

अन्ना पशु छोड़ने पर देंगे नोटिस-ई ओ रामानंद यादव
रामपुरा (जालौन) अन्ना पशुओं पर अंकुश लगाने के लिए नगर पंचायत द्वारा अब एक और कदम उठाया जा रहा है।नगर में अन्ना पशुओं के मालिकों की सूची तैयार करेंगे। उन्हें पशु क्रूरता अधिनियम 1960 के तहत नोटिस जारी किया जाएगा।
नगर पंचायत अधिशाषी अधिकारी रामा नंद यादव ने जानकारी देते हुए बताया नगर के पशु मालिकों को अन्ना जानवर न छोड़ने के लिए आगाह किया गया है।
इसके बाद भी जानवर छोड़ा तो पशु मालिक के विरुद्ध कार्रवाई होगी।
नगर के मुख्य मार्गों पर गोवंश को पशुपालक घूमने नहीं दे क्योंकि आए दिन इनसे कई प्रकार की दुर्घटनाएं होती है। जिससे एक ओर जहां गोवंश को क्या नुकसान होता है, वहीं दूसरी ओर व्यक्ति को भी हादसे का शिकार होना पड़ता है।
साथ ही बताया कि जिन व्यक्तियों के गौवंश बाजार में घूम रहे है, वह उन्हें अपने घर में इन्हें बांध कर रखे अन्यथा संबंधित व्यक्ति के खिलाफ तत्काल जुर्माना वसूला जाएगा। इसमें किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरती जाएगी।

गौशाला से घर पर लेकर जाएं गौमाता
वही चेयरमैन गायत्री वर्मा ने नगरवासियों से अपील करते हुए कहा है कि हम जिस तरीके से बुजुर्ग माता-पिता की सेवा करते हैं. ठीक उसी तरीके से गोवंश की भी सेवा करें. गौशाला से लाकर आप अपने घर में एक या उससे ज्यादा गोवंश रख सकते है। इस पहल का मकसद है कि पशुओं की समस्या दूर हो व सड़के भी सुरक्षित हो।

#viralnews #instanews #str #entertainmentnews #latestnews #sakal #viralposts #viralphoto #trendingnews #viralvids #hindinews #hindinewslive #viralnews #todaynews #news #newsinhindi #sakalnews #bundelkhandnews #bundelkhanddasatak #UPNews #BreakingNews #delhi #indiaNews #indianewsupdates #aanyaexpress #जालौन #उरई #उत्तरप्रदेश #झाँसी #jhansi

INTRA-For Everyone

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular