गोहन चौराहे पर गहराया पेयजल का संकट, जिम्मेदार मौन
ईंटो (जालौन)चाहे सर्दी हो गर्मी माधौगढ़ ब्लाक के गोहन चौराहे पर पानी की किल्लत से यात्री और स्थानीय निवासी जूझ रहे है जिससे आने जाने वाले यात्री पेयजल की समस्या बनी हुई है गोहन बस स्टैंड पर पेयजल के लिए दो से तीन हेडपंप लगे हुए है तीनों सालो से खराब पड़े हुए है एक हेडपंप कूड़ा कबाड़ से पटा हुआ है और दूसरा हेडपंप मतमैला और खारा पानी निकाल रहा है जिससे यात्रियों अपनी प्यार बुझाने के लिए दुकानों से पानी बोले खरीदनी पड़ती है ।
गोहन बस स्टैंड के मुख्य चौराहे कुठौंद रोड पर हेडपंप लगभग दो साल से खराब है चौराहे पर स्थित दुकानदारों व ग्रामीणों ने कई बार ग्राम प्रधान व सचिव से रिबोर के लिए शिकायत कि,लेकिन कोई फायदा नही हुआ इसी वजह से यात्री को दुकानों से पानी मोल खरीदना पड़ता है स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि चाहे गर्मी व सर्दी पेयजल के समस्या सालो से जस की तस बनी हुई है पीने के लिए पानी बस्तियों से पानी भरकर लाना पड़ता है जिससे काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। स्थनीय निवासी संतोष राजपूत,अवलाख राजपूत, विकास कुशवाहा, अवधेश सिंह,यात्री राजकुमार, विक्रम दोहरे आदि ने बताया कि गोहन चौराहे पर पेयजल का संकट कई सालो से बना हुआ है हम यात्रियों को पेयजल के लिए इधर उधर भटकना पड़ता है यदि नही तो दुकानों से पानी की बोतल खरीदनी पड़ती है जिससे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ।
जब माधौगढ़ खंड विकास अधिकारी रमेश चन्द शर्मा ने दूरभाष के माध्यम से अवगत कराया गया तो कहा जल्द ही ठोस कदम उठाकर समस्या का समाधान किया जाएगा।