Homeबुन्देलखण्ड दस्तकगोहन थाना में हुई पीस कमेटी की बैठक!

गोहन थाना में हुई पीस कमेटी की बैठक!

गोहन थाना में हुई पीस कमेटी की बैठक!

शांति व्यवस्था बनाए रखना हम सबकी जिम्मेदारी है: संजय यति

उरई( जालौन)जिला जालौन के थाना गोहन परिसर में पीस कमेटी की बैठक थाना अध्यक्ष संजय यति की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई! बैठक में थाना क्षेत्र के संभ्रांत जनो धर्म गुरूओ पत्रकारों ग्राम प्रधानों व्यापारियों आदि ने भाग लिया! बैठक में गोहन थाना अध्यक्ष ने कहा कि मस्जिद व मंदिर से लाउडस्पीकर कम कर दे! एक ही लाउड स्पीकर लगाए! अगर अधिक लाउडस्पीकर पाये जाते है तो कार्यवाही की जायेगी! सुबह 6 बजे से रात 10बजे तक साउंड बजा सकते है! अगर कोई संदिग्ध व्यक्ति आपको दिखाई देता है तो खुद पकड़ सकते है और पुलिस को सूचित कर दे!
फर्जी कॉल से सतर्क रहे अगर फर्जी कॉल आती है तो आप् अपने खाता की जानकारी न दे और आधार कार्ड का नंबर व ओटीपी न बताए! सराफा की दुकानों पर सीसीटीवी कैमरो को लगवा ले! हर समय सुरक्षा बनी रहेगी व रात के समय रोशनी की व्यवस्था कर ले! उन्होंने कहा कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखना हम सबकी जिम्मेदारी है! इस मौके पर ईंटो चौकी इंचार्ज रामवीर सिंह पुलिस स्टॉफ से धीरेन्द्र सोनू रवि उमेश सहित संभ्रांत जन धर्म गुरु पत्रकार ग्राम प्रधान व्यापारीगण मौजूद रहे!

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular