गोहन में जनचौपाल लगाकर ग्रामीणों की सुनी समस्याएं।।
गोहन (जालौन) माधौगढ़ विकास खंड क्षेत्र के गांव गोहन में ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर ग्राम विकास अधिकारी व प्रधानप्रतिनिधि ने सचिवालय पर जनचौपाल लगाकर लोगो की समस्याएं सुनी।
वहीं चकरोड ,आवास,नाली, सीसी रोड,हैंडपंप,शौचालय, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन आदि की समस्या सुन ग्रामीणों को निस्तारण का आश्वासन दिया चौपाल के दौरान बताया गया की गांव के इच्छुक व्यक्ति मनरेगा के तहत काम कर सकता है उसके काम करने के पैसे उसके खाते में आयेंगे गांव की बिटोली,पार्वती,ने बताया कि उनकी वृद्धा पेंशन बनवाने की बात रखी चौपाल के दौरान सचिव पवन तिवारी ने ग्रामीणों से कहा कि वृद्वा पेंशन, विधवा पेंशन, दिव्यांग पेंशन, पंचायत सहायकों के माध्यम से ऑनलाइन कराकर समाज कल्याण विभाग सूची के भेजी जा चुकी है। यदि कोई पात्र व्यक्ति रह गया है तो जल्द ही ऑनलाइन कराकर पेंशन जारी करवा दी जाएगी इस मौके पर प्रधान प्रितिनिधि सतेंद्र राजपूत, जेई शैलेंद्र सिंह, नारायण दास राजपूत,नवीन कुशवाहा, विटोली,राधे श्याम राजपूत,प्रीति राजपूत,आदि उपस्थित रहे।