गौमाता की कत्लगाह बनी ग्राम इटौरा गुरू की गौशाला
तमाम शिकायतों के बाद भी सम्बंधित अधिकारियों ने नहीं की जांच
कालपी(जालौन) तहसील क्षेत्र के ग्राम इटोरा गुरु गोशाला में गोवंशों के मरने का सिलसिला थम नहीं रहा है। गोशाला में आए दिन गोवंश मृत हो रही है ! यह सिल सिला लम्बे समय से चल रहा है ग्रामीणों ने सिकायत की मीडिया ने भी प्लमुखता से खबर छापी इतना सब होने के बाद भी सम्बन्धित अधिकारियों के कानों में जूं तक नहीं रेंगा जिसके चलते ग्रामीणों में रोष बढ़ता ही जा रहा है।
इटोरा गुरु स्थित गोशाला में गोवंश मृत अवस्था में पड़े रहते हैं। बारिश के मौसम में मृत गोवंश से दुर्गंध आने लगती है। ग्रामीण और सूत्रों ने बताया अक्सर ही गौशाला के अंदर मृत गोवंश पड़े रहते हैं उनसे दुर्गंध भी आने लगती है। बताया कि बारिश के मौसम में गोशााला में व्यवसथाएं दुरूस्त नहीं हैं। गोशाला के अंदर कीचड़ पसरा पड़ा है। गोवंशों के बैठने तक की व्यवस्था नहीं है। मृत गोवशं से दुर्गंध आने से अन्य गोवंशों में भी रोग फैलने का डर सता रहा है। कई बार प्रधान और सचिव से व्यवस्थाओं को दुरूस्त कराने की मांग ग्रामीण कर चुके हैं। अखबारों में भी उक्त गौशाला के बारे में खबरें छपीं लेकिन अब तक किसी भी जिम्मेदार की ओर से गोवंशों की उचित व्यवस्था कराने पर कोई ध्यान नहीं दिया गया है। जिससे गांव के लोग गोवंश की दुर्दशा देखकर मायूस हैं। और धीरे धीरे रोष बढ़ता ही जा रहा है!लम्बे समय से गौमाता की कत्लगाह बनी ग्राम इटौरा की गौशाला में अभी एक सप्ताह में कई गौवंश की मृत्यु हो चुकी हैं इतनी खराब स्थिति होने के बाद भी जिम्मेदार इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं।इसका कारण समझ से परे है!
#viralnews #instanews #str #entertainmentnews #latestnews #sakal #viralposts #viralphoto #trendingnews #viralvids #hindinews #hindinewslive #viralnews #todaynews #news #newsinhindi #sakalnews #bundelkhandnews #bundelkhanddasatak #UPNews #BreakingNews #delhi #indiaNews #indianewsupdates #aanyaexpress #जालौन #उरई #उत्तरप्रदेश #झाँसी #jhansi
@everyone