गौवंशों की मौत के मामले में जांच करने आये उप जिला अधिकारी माधौगढ़ व क्षेत्र अधिकारी माधौगढ़ को नही मिले कोई ठोस सबूत

कुठौंद (जालौन) विकास खंड कुठौंद की ग्राम पंचायत कुरौली गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में हुई गोवंशों की मौत के संबंध में ग्राम पंचायत कुरौली गांव के ग्रामीणों ने चक्का जाम किया था। मामले को संज्ञान में लेकर जिलाधिकारी जालौन ने तत्काल प्रभाव से टीम को गठित करते हुए उप जिलाधिकारी माधवगढ शशिभूषण व क्षेत्राधिकारी माधवगढ़ शैलेंद्र कुमार बाजपेई को गौशाला में हुई गोवंशों की मौत का निरीक्षण करने के लिये भेजा। जांच के दौरान ग्रामीणों ने प्रधान पर तरह-तरह के आरोप लगाए लेकिन हकीकत यह है कि ग्रामीणों द्वारा कोई ठोस सबूत नहीं दिया गया। इसके बाद उप जिला अधिकारी माधवगढ़ ने कहा कि जांच की जा रही है जांच के बाद जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। यदि मामला अपुष्ट निकला तो अफवाह फैलाने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।