Homeबुन्देलखण्ड दस्तकगौशालाओं की कैद से निकल बाहर की दुनिया देखने को बेताब है...

गौशालाओं की कैद से निकल बाहर की दुनिया देखने को बेताब है गौवंश

गौशालाओं की कैद से निकल बाहर की दुनिया देखने को बेताब है गौवंश

जगम्मनपुर(,जालौन ) गौशालाओं की चहारदिवारी में कैद तथा बाहरी दुनिया देखने एवं हवा पानी बदलने, घूमने-फिरने को बेताब गोवंश अपनी अल्पकालिक आजादी की बाटजोह रहा है ।
गाय भारतीय मूल का घरेलू पशु है जो भारतीय संस्कृति का मुख्य प्राणी है । वर्तमान में यह पशु गोपालक की सेवा एवं उसके द्वारा दिए जाने वाले भोजन पानी से भले ही अपनी उदर पूर्ति करता हो लेकिन स्वभावतः गाय प्रतिदिन 8 -10 किलोमीटर पैदल चलकर विभिन्न प्रकार की वनस्पतियों को खाकर ही अपने को तृप्त महसूस करती है । गाय द्वारा जो वनस्पति खाई जाती है उसी से उसके दूध में औषधीय गुण उत्पन्न होते हैं जिसके कारण गाय के दूध को अमृत कहा जाता है लेकिन कलियुग के प्रभाव से पशुओं में श्रेष्ठ गाय के भाग्य की विडम्बना है कि जिस गाय की पूजा करते हुए प्रत्येक भारतीय एवं सनातनी अपने को सौभाग्यशाली महसूस करता था , घर में बनने वाली पहली रोटी गुड और घी लगाकर गाय को खिलाई जाती थी , बाहर जाते समय घर से निकलकर गाय के पैर छूकर अपने काम को सफल होने एवं अपनी यात्रा मंगलमय होने की कामना की जाती थी आज वही पूज्य गौमाता मानव के स्वार्थी नियत का शिकार होकर पहले बेसहारा हो इधर-उधर भटकने लाठी कुल्हाडी के प्रहारो से घायल होने को मजबूर हुई फिर निर्दोष होने के वावजूद विधर्मियों के द्वारा काटे जाने के अकारण बेमौत मृत्यु को प्राप्त हुई । गायों की दुर्दशा को देखकर सरकार ने निकाय एवं पंचायत स्तर पर गौशालाएं बनाने एवं उनके भरण पोषण हेतु समुचित प्रबंध किए गए लेकिन यह प्रयास भी इस प्रकार का है जैसे सोने के पिंजरे कैद पक्षी को चुगने के लिए मोती के दाने मिलने पर वह अपने को वेवश और लाचार महसूस करता है एवं वह उन्मुक्त हो खुले आकाश में स्वच्छंद उड़ना चाहता है उसी प्रकार गौशालाओं में कैद गाय एवं गौवंश स्वतंत्रता पूर्वक विचरण की कामना करता है। खेतों में फसल रहते यह गायों को यह आजादी मिलना तो असंभव प्रतीत होती है किंतु फसल कट जाने एवं खेत खाली होने पर ग्रीष्म काल के तीन माह की अल्पकालिक आजादी तो गाय एवं गोवंश को मिल ही सकती है। प्रत्येक गौशालाओं में उनके रखरखाव भोजन पानी का प्रबंध करने वाले कर्मचारियों द्वारा यदि गायों को सानी पानी भोजन करवा कर प्रति सुबह 9:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक खाली खेतों में अथवा जिन क्षेत्रों में वनभूभि नदी तटवर्तीय क्षेत्र हैं उनमें भ्रमण कराने के बाद गायों को प्रति शाम गौशाला में बंद करके भोजन पानी दिया जाए तो तिल तिल कर रोज मर रही गायों को आजादी से तीन माह घूमने के कारण उनमें पुनः जीवन संचार होने लगेगा , लेकिन ग्राम प्रधान एवं नगरपालिका नगर पंचायत अध्यक्षों से इस विषय पर चर्चा करने की बात उन्होंने उच्च अधिकारियों एवं शासन की मंशा का हवाला देते हुए गायों को गौशाला से न निकलने देने की अपनी मजबूरी बताई । यदि शासन प्रशासन चाहे तो इन तीन माह के लिए गौशालाओं के कर्मचारियों की देखरेख में गायों को प्रतिदिन 6 -7 घंटे के लिए गौशालाओं से बाहर खुले आकाश के नीचे स्वतंत्रता पूर्वक विचरण करने की अनुमति दी जा सकती है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular