ग्रह कलह के चलते किशोरी ने खाया जहरीला पदार्थ

कालपी (जालौन) नगर के एक मोहल्ले में 23 वर्षीय लड़की ने परिवार की कलह से आक्रोश में आकर अचानक घर पर रखी हुई चूहे मार की दवा को सेवन कर अचेत अवस्था में हुई।
खबर के मुताबिक नगर के मोहल्ला उदनपुरा निवासिनी गुन्नाज पुत्री इश्तियाक खान रविवार के दिन कलह के चलते अचानक घर पर रखी हुई जहरीला पदार्थ खाकर बेहोश अवस्था में हुई वहीं घर पर मौजूद परिवार के लोग घबरा कर आनंन फानन लड़की को बेहोश अवस्था में उठाकर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कालपी में इलाज हेतु भर्ती कराया अस्पताल में मौजूद चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर विशाल सचान ने तत्परता से जांच की जांच दौरान स्थिति अत्यंत गंभीर पाई जाने पर प्राथमिक उपचार करके जिला अस्पताल उरई रिफर किया।