Homeजालौनग्रामीणों के पशुओ को चुराकर बहार बेचने वाला शातिर चोर गिरफ्तार

ग्रामीणों के पशुओ को चुराकर बहार बेचने वाला शातिर चोर गिरफ्तार

जगम्मनपुर जालौन – ग्राम जगम्मनपुर व आसपास के ग्रामो से जानवरों को चुरा कर बाहर बेचेने वाला शातिर चोर जगम्मनपुर पुलिस के हत्थे चढ़ा

रामपुरा ब्लाक के अंतर्गत आने वाले ग्राम हमीरपुरा निवासी सोनू पुत्र रमेश बाल्मीकि आपने कुछ साथियों के साथ गिरोह बनाकर पशुओ को चोरी करके उन्हें बहार ले जाकर बेच देते थे

ग्राम जगम्मनपुर चौकी के अंतर्गत आने वाले ग्राम हमीरपुरा व जगम्मनपुर के कुछ लोगो की लगातार शिकायत जगम्मनपुर पुलिस चौकी इंचार्ज की मिल रही थी
लेकिन सोनू पुलिस के हाथ नही लग रहा था आज सोमवार की सुबह 9 बजे पुलिस चौकी इंचार्ज भगत सिंह बौद्ध को अपने सूत्रों से पता लगा कि आज भी वह जानवरों की चोरी करने वाला है तो उन्होंने बिना मौका गवाये अपनी टीम के साथ वहां पहुँच गए उनके साथ कांस्टेबल शैलेन्द्र राठौर, कांस्टेबल सुधीर चौहान थे उन्होंने उसका पीछा करके जगम्मनपुर से भीखेपुर की ओर जाने वाले तिराहे पर दबोच लिया,

जब पुलिस ने उससे पूछताछ की तो उसने बताया कि वह सुअरों की चोरी करके यहां से ले जाकर अयाना थाना के अंतर्गत आने वाले ग्राम फरहा निवासी को बेचता था चोरी करने में उसका सहयोग अन्य दो युवक भी करते है जोकि ग्राम जगम्मनपुर व हमीरपुरा निवासी है एक टेंपो चालक ग्राम हुसेपुरा निवासी भी उनके साथ मिलकर काम करता था सोनू ने बताया कि जिंदा और मरे हुए दोनों प्रकार के जानवरों को बेचा करते थे व उनको काटकर उनका मांस भी बेच देते थे व इस तरह के कार्य वह काफी दिन से कर रहा था सुनसान जगहों से उठाकर ले जाकर जानवरो को बेच देता था अब पुलिस ने गिरफ्तार करके सोनू के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही शुरू कर दी है अब अन्य साथियों की भी तलाश शुरू कर दी है जो उसका सहयोग करते थे

[corona country=”India” title=”भारत” style=”2″ label_confirmed=”Confirmed” label_deaths=”Deaths” label_recovered=”Recovered”]

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular