ग्रामीणों ने घटिया नाला निर्माण सामग्री का लगाया आरोप
– ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी को दिया शिकायती पत्र
– खंड विकास अधिकारी से ग्रामीणों ने की थी शिकायत लेकिन नही हुई सुनवायी
माधौगढ़(जालौन) सरकार एक ओर ग्रामीण क्षेत्रों में विकास पर जोर दे रही है लेकिन इसका असर धरातल पर कम जबकि कागजों में अधिक दिखाई देता है हाल ही में विकास खंड माधौगढ़ की ग्राम पंचायत हरौली में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें पुलिया निर्माण में मानकता को दरकिनार कर उसमें निर्माण कार्य करवाया जा रहा था लेकिन मानक विहीन कार्य पर शिकायतों के बाद रोक लगा दी गयी।
सोमवार को प्रार्थना पत्र लेकर उपजिलाधिकारी कार्यालय में पहुँचे ग्रामीणों ने बताया कि उसके पूर्व में भी खंड विकास अधिकारी माधौगढ़ को शिकायत की थी कि पुलिया निर्माण में घटिया सामग्री व मानकता को दरकिनार कर कार्य करवाया जा रहा है लेकिन कोई सुनवायी नही हुई जबकि पुलिया निर्माण में 3 नंबर ईंट व सीमेंट कम मात्रा में लगाया जा रहा एवं उक्त पुलिया को 20 फिट चौड़ा बनाया जा रहा ही जबकि चकमार्ग की चौडाई 27 फिट है पुलिया का निर्माण कार्य हरौली नहर के नाला की पुलिया जो पप्पू लम्बरदार के खेत पर स्थित है। उक्त ग्रामीणों ने शिकायत करते हुए कहाकि उक्त पुलिया का निर्माण कार्य मानक के अनुसार करवाया जाये। योगेंद्र सिंह , अजय प्रताप सिंह , राघवेंद्र सिंह , धर्मेंद्र सिंह , रूपेंद्र सिंह , अंकित सिंह आदि ग्रामीण रहे।
बोले अधिकारी
उपजिलाधिकारी माधौगढ़ सुरेश कुमार ने ग्रामीणों से प्रार्थना पत्र लेकर जाँच करवाकर कार्यवाही का आश्वासन दिया है।