ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के एकाउंटटेंट शुगंध मिश्रा के स्थानान्तरण पर विभाग द्वारा भव्य विदाई समारोह संपन्न
उरई(जालौन) ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के एकाउंट टेंट शुगंध मिश्रा के कानपुर नगर इसी पद पर स्थानान्तरण होने पर विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों तथा ठेकेदारों द्वारा कार्यालय में अधिशाषी अभियंता शीलेंद्र राजपूत की अध्यक्षता में
इविदाई समारोह संपन्न हुआ।जिसका संचालन सहायक अभियंता अनूप कुमार मिश्र द्वारा किया गया।
इस अवसर पर सर्व श्री शीलेंद्र राजपूत द्वारा श्री शुगन्ध मिश्रा एकाउंटटेंट अनूप कुमार मिश्र ने एकाउंटटेंट के जिले में तीन वर्ष के कार्यकाल में मेरा दो वर्ष से साथ रहा। मिश्रा जी के अन्दर जो हुनर व कार्य शैली देखने को मिली वह अपने आप में बहुत ही सराहनीय है।
वहीं सहायक अभियंता अनूप कुमार मिश्र ने समारोह का सफल संचालन करते हुए कहा कि एकाउंटटेंट श्री शुगन्ध मिश्रा जी मेरे विभाग में छोटे भाई जैसे रहे। हमेशा उन्होंने हर व्यक्ति का हंसमुख स्वभाव से अपने पास किसी कार्य से आने वाले व्यक्ति को उसके कार्य को किया।जो कार्य उनके पटल का न होने पर भी उस कार्य में सभी का सहयोग किया। चाहे अधिकारी हो या कर्मचारी व ठेकेदार वह अन्य हों। सरकार की नौकरी करना व उनकी बनी हुई नीतियों का पालन करना हम सभी का कर्तव्य है।उसी के अनुरूप हम सभी को कार्य करना होता है। शासन की मंशानुरुप तीन वर्ष तक के एक जिले में कार्य करने वाले अधिकारी व कर्मचारी के स्थानान्तरण की प्रक्रिया है।श्री मिश्रा जी का स्थानान्तरण जनपद कानपुर नगर में इसी विभाग में इसी पद पर हुआ है। उन्होंने कहा कि उनके स्थान पर निर्माण खण्ड तृतीय लखनऊ से जनपद जालौन स्थान उरई आकर कार्य भार गृहण करने वाले श्री शरद श्रीवास्तव जी का जनपद आगमन पर माल्यार्पण व शाल उड़ाकर स्वागत किया। उन्होंने नवागंतुक एकाउंटटेंट से आशा भी की है कि आप भी शुगंध मिश्रा जी से अधिक अपनी छाप बनाने के लिए अग्रणी भूमिका निभायेंगे।
इसके अलावा सर्व श्री डा.महेश पाण्डेय बजरंग सेवानिवृत्त सहायक अभियंता आरईएस,अनिल चौरसिया वरिष्ठ सहायक अभियंता,जे.ई.महेन्द्र प्रताप सिंह व अभिषेक ओमर, लक्ष्मी बाबू कैशियर, कृपाराम स्टैनो,अभिनव गुप्ता, अनिकेत,अभिनव नामदेव,महेश गौतम व कृपाशंकर वरिष्ठ लिपिक, प्रहलाद यादव,भीम सिंह यादव समाज सेवी, पत्रकार ओ.पी.तिवारी, गोपाल विश्नोई,राम आसरे त्रिवेदी, धनंजय त्रिवेदी, पंकज पांडेय, श्रीकांत शर्मा, ठेकेदार श्याम किशोर बुधौलिया, रामस्वरूप बादल आदि ने माल्यार्पण कर विचार व्यक्त करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए ऊंचाईयों पर पहुंचने विभाग का नाम रोशन करने में अहम भूमिका निभाते रहेंगे।
वहीं एकाउंटटेंट शुगंध मिश्रा ने अपने उद्बोधन में कहा कि मेरे द्वारा किसी के साथ जाने अंजाने में कोई गलती हो गई हो ,तो मुझे अपना छोटा भाई समझ कर माफ कर देना। उन्होंने कहा कि मुझे विभाग व ठेकेदारों तथा पत्रकारों द्वारा समय-समय पर जो सहयोग व स्नेह दिया है वह हमेशा संजो कर रखूंगा। मैं जहां भी रहूं आप सभी के लिए आपका छोटा भाई हमेशा आपके साथ रहेगा।
#viralnews #instanews #str #entertainmentnews #latestnews #sakal #viralposts #viralphoto #trendingnews #viralvids #hindinews #hindinewslive #viralnews #todaynews #news #newsinhindi #sakalnews #bundelkhandnews #bundelkhanddasatak #UPNews #BreakingNews #delhi #indiaNews #indianewsupdates #aanyaexpress #जालौन #उरई #उत्तरप्रदेश #झाँसी #jhansi
@everyone