ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश जनपद जालौन के तहसील अध्यक्षों की बैठक सोमवार को उरई कार्यालय पर होगी :- शालिगराम पाण्डेय

उरई (जालौन ) जनपद जालौन में नव मनोनीत ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के तहसील अध्यक्षों की आवश्यक बैठक कोंच बस स्टैंड पुलिस चौकी के पास उर ई में सोमवार 27 सितम्वर को 11 बजे सेआहुत की गई है । बैठक में तहसील अध्यक्षों को बुलाया गया है । कार्यालय प्रभारी ने बताया कि ,उरई , कोंच, कालपी , जालौन एवं माधौगढ़ के तहसील अध्यक्षों को बुलाया गया है । विज्ञप्ति में कहा गया कि बैठक में संगठन को मजबूत बनाने, तहसील स्तरीय गठन किए जाने , पत्रकारों की समस्याओं पर विचार , पहचान पत्र बनवाने आदि प्रमुख रूप से बिचार किया जाना है । महासचिव निजी नसीम सिद्दीकी ने बिज्ञप्ति में सभी अध्यक्षों से समय पर आने के लिए अपील की है ।