ग्रामो में दस्तक अभियान शुरू, अब घर-घर हो रही जांच।।

रामपुरा (जालौन):- देश व्यापी फैली महामारी कोविड़-19 के द्वितीय लहर को देख प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ के आदेशानुसार प्रदेश के सभी जिलों में दस्तक अभियान चलाने का हर जिले के मुख्य चिकित्सा अधीक्षकों के द्वारा चलाये जा रहे दस्तक अभियान के अंतर्गत जिले के सभी गांव में अभियान चलाया जा रहा है उसी क्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुरा के अंतर्गत 93 टीमो का गठन किया गया है जो कि सीएचसी रामपुरा के अंतर्गत सभी गांव में दस्तक अभियान के तहत प्रत्येक गांव के प्रत्येक घर मे कोरोना जांच कर किट वितरण किया जा रहा है और घर के सभी सदस्यों के परीक्षण के उपरांत यदि किसी को बुखार,खांसी,जुखाम है तो उसे भी दवा दी जा रही है।सभी टीमो को 3976 होम टू होम किट वितरण करने के लिए दी गयी ।जिनमे 3405 किट वितरित हो चुकी है।जिमसें 55 केश खांसी जुखाम व 73 किट होम आइसोलेशन के लिए दी गयी है।