ग्राम किरवाहा लिंक मार्ग के मरम्मत निर्माण में की जा रही है खानापूर्ति
आधा पौना गिट्टी के बजाय जीरा गिट्टी का सड़क मरम्मत कार्य में किया जा रहा है प्रयोग
कुठौंद (जालौन) विकासखंड कुठौंद के अंतर्गत माधौगढ़ रोड से जुड़ा हुआ ग्राम किरवाहा गांव के लिए जाने वाला लिंक मार्ग जिसका मरम्मत कर चल रहा है मरम्मत कार्य में ठेकेदार द्वारा की जा रही है खानापूर्ति जिसका वीडियो किया गया वायरल और ग्रामीणों ने सही कार्य करने के लिए ठेकेदार पुरजोर अपील की लेकिन कौन सुनता है ग्रामीणों की आवाज लेकिन मनोज कुमार दीक्षित के द्वारा ठेकेदार को सड़क मरम्मत का आकार सुचार रूप से करने के लिए कहा इसके बावजूद ठेकेदार द्वारा अपनी दबंगई से मरम्मत कार्य कराया जा रहा है !ठेकेदार का कहना है कि हम इस सड़क का कार्य कर रहे हैं और हम अपने ही अनुसार कर को करेंगे इसमें यदि किसी को कोई आपत्ति है तो वह मेरे खिलाफ जहां पर चाहे वहां पर शिकायत करने के लिए आप लोग सक्षम हैं! मुझे इस बात का कोई भय नहीं क्योंकि हमको पहले से ही उच्च अधिकारियों के द्वारा आशीर्वाद प्राप्त है! जहां पर हम सड़क का निर्माण करते हैं वहां अपने ही अनुसार कार्य को अंजाम देते हैं! शिकायतकर्ता की लोक निर्माण विभाग से मांग है की लिंक मार्ग का मरम्मत कार्य मानक के अनुरूप कराया जाए ताकि लिंक मार्ग कुछ दिनों के लिए मजबूती बनाए रखें! ताकि आने-जाने वाले यातायात को सहूलीयत मिल सके ! इस मानक विहीन सड़क मरम्मत के कार्य को जांच के उपरांत मजबूती से कार्य को कराया जाए यही ग्रामीणों की शासन व प्रशासन से गुहार हैं!
#viralnews #instanews #str #entertainmentnews #latestnews #sakal #viralposts #viralphoto #trendingnews #viralvids #hindinews #hindinewslive #viralnews #todaynews #news #newsinhindi #sakalnews #bundelkhandnews #bundelkhanddasatak #UPNews #BreakingNews #delhi #indiaNews #indianewsupdates #aanyaexpress #जालौन #उरई #उत्तरप्रदेश #झाँसी #jhansi