ग्राम जगम्मनपुर में प्रधान प्रज्ञा दीप गौतम ने फीता काटकर रामलीला मंच का किया उद्घाटन
जगम्मनपुर( जालौन) जनपद जालौन ग्राम जगम्मनपुर में महावीर मंदिर पर रात्रि में रामलीला मंचन का आयोजन किया गया रामलीला मंचन के पहले दिन मंच के आयोजन में शुभारंभ कार्यक्रम को आगे बढ़ाने में प्रधान प्रज्ञा दीप गौतम शंकर दास बाबा हरेंद्र सिंह चंदेल योगेश सोनी अभय चौहान अंकित याज्ञिक पत्रकार दैनिक जागरण झांसी मुन्ना नामदेव सोमू गुप्ता झब्बू चंदेल योगेश शाक्यवार के द्वारा फीता काटकर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया ।इसके बाद सभी कमेटी के सदस्यों और प्रधान प्रज्ञादीप गौतम द्वारा श्री राम की भव्य झांकी की आरती की गई। धीरु मस्ताना हास्य कलाकार के नेतृत्व में आयोजन किया गया है। जिसमें सभी दर्शकों ने धीरु मस्ताना की हास्य कला को बहुत ही सराहनीय बताया।