ग्राम जुगराजपुर के समाज सेवियों ने गौ संरक्षण केंद्र की समस्या को लेकर बी डी ओ को दिया ज्ञापन
ग्राम प्रधान अपनी मनमर्जी से गौ संरक्षण केंद्र का संचालक करना चाहते हैं नियुक्ति
कुठौंद (जालौन) विकासखंड कुठौंद के अंतर्गत ग्राम पंचायत रन्धीरपुर के ग्राम जुगराजपुर में बनाए गए गौ संरक्षण केंद्र की समस्या को लेकर समाज सेवी विश्वनाथ प्रताप सिंह जुगराजपुर के साथ कई ग्रामीणों ने विकास खंड में आकर गांव संरक्षण केंद्र की समस्या को लेकर ज्ञापन सौंपा गया! जिसमें संचालक की नियुक्ति ग्राम पंचायत के खुली बैठक में होनी चाहिए !क्योंकि अस्थाई गौशाला के संचालन में ग्राम प्रधान कुंवर कुमार सिंह पाल तथा ग्राम पंचायत विकास अधिकारी शिवम गुप्ता के द्वारा काफी लापरवाही बरती गई! जिसमें कई गोवंशों की मृत्यु हो चुकी जबकि इस अस्थाई गौशाला में 90गोवशं मौजूद थे अब मात्र 60 गोवंश शेष बचे हैं !अभी वर्तमान में 1 जुलाई 2024 को 4 से 5 गो वंशों की मृत्यु हो चुकी हैं! जिसकी जांच कराई जाए !इस वर्तमान समय में लगभग 120 गोवशं अन्ना घूम रहे हैं !उनको गौ संरक्षण केंद्र में लाया जाए! क्योंकि ग्राम प्रधान व सचिव गो वंशों के लिए संवेदनशील नहीं हैं! इसलिए एनजीओ के तहत कमेटी गठन कर गौ संरक्षण केंद्र के संचालक की नियुक्ति की जाए! ज्ञापन देने आए ग्रामीणों में रामशरण सिंह राजावत, भारत सिंह राजावत, अमर सिंह राजावत, योगेंद्र सिंह राजावत, मन्नूलाल निषाद टिकरी ,रवि सिंह राजावत ,शिवम राजावत सहित कई ग्रामीण मौजूद रहें!
#viralnews #instanews #str #entertainmentnews #latestnews #sakal #viralposts #viralphoto #trendingnews #viralvids #hindinews #hindinewslive #viralnews #todaynews #news #newsinhindi #sakalnews #bundelkhandnews #bundelkhanddasatak #UPNews #BreakingNews #delhi #indiaNews #indianewsupdates #aanyaexpress #जालौन #उरई #उत्तरप्रदेश #झाँसी #jhansi
@everyone