Homeबुन्देलखण्ड दस्तकग्राम जुगराजपुर में नवनिर्मित बृहद गौशाला का किया गया शुभांरभ

ग्राम जुगराजपुर में नवनिर्मित बृहद गौशाला का किया गया शुभांरभ

ग्राम जुगराजपुर में नवनिर्मित बृहद गौशाला का किया गया शुभांरभ

कुठौंद( जालौन) विकासखंड कुठौंद की ग्राम पंचायत रन्धीरपुर के मजरा जुगराजपुर में एक करोड़ 62 लाख रुपए की धनराशि से निर्मित हो रही गौशाला का आज भारतीय जनता पार्टी की जिलाध्यक्ष श्रीमती उवििजा दीक्षित द्वारा फीता काटकर भव्य शुभारंभ किया गया फेस पर स्थाई गौशाला को दुल्हन की तरह सजाया गया तथा साफ सफाई के बेहतर प्रबंध किए गए !
मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी की अध्यक्षा उर्विजा दीक्षित ने अपने संबोधन में कहा गाय को सनातन धर्म में पूजनीय एवं बंदिनी माना गया है गोपी सेवा करने से जहां ग्रहण की शांति हो जाती है !वहीं इस लोक की तो छोड़िए परलोक का भी सुधार होता है। आज बड़े ही हर्ष का विषय है कि देश की सबसे छोटी संसद कहीं जाने वाली ग्राम पंचायत में शासन की प्राथमिकताओं में सोमवार गौशालाओं में गौ सेवा की जा रही है !पूर्व समय में गायों की यहां दुर्दशा होती थी वहीं वर्तमान सरकार में अब गायों को हरा चारा भूसा,चोकर से लेकर उन्हें स्वस्थ रहने के लिए पर्याप्त चिकित्सा भी प्राप्त हो रही है। उन्होंने कहा गाय की पूजा करने मात्र से ही प्राणियों के सारे दुख दूर हो जाते है !आज यह सौभाग्य की बात है! जिसे भी गौ सेवा का अवसर मिल रहा है! वह अपने आप को भाग्यवान समझे  उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों से करबद्ध प्रार्थना करते हुए कहा सभी लोगों से जो भी संभव हो सके गौ सेवा में अपना महत्वपूर्ण योगदान अवश्य दें। चराचर विश्व में गौ माता के लिए बड़े-बड़े आश्रमों द्वारा बगैर किसी सहायता के गौशालाओं का संचालन किया जा रहा है! तथा उनकी सेवा भी की जा रही है! आज स्थाई गौशाला जुगराजपुर में वृहद गौशाला बनने से आसपास के दर्जनों गांव की समस्या का समाधान संभव हो गया है !अब कोई भी अन्ना गोवंश  किसान भाइयों की फसलों को क्षति नहीं पहुंचा पाएंगें! यह गौशाला जनपद की अनुकरणीय गौशाला साबित होगी !हालांकि अभी 25 फ़ीसदी ही कार्य पूर्ण हुआ हैं! नगर भविष्य में सीख रही पूरा कर प्रारंभ हो जाएगा !लेकिन आज से गोवशों को संरक्षित रखने का काम शुरू हो गया है जो एक सराहनीय प्रयास है। भारतीय जनता पार्टी की जिला अध्यक्षा द्वारा गौ सेवा करते हुए गायों को गुड़ खिलाया गया! तथा गौशाला में एक पेड़ को रुपीट कर मां के नाम पेड़ लगाने का श्री गणेश भी किया। स्मोकिंग पर जिला पंचायत सदस्य अनुरूद्ब कुमार द्विवेदी ,पशु चिकित्सकारी डॉक्टर रवि तिवारी ग्राम पंचायत सचिव शुभम गुप्ता विकासखंड के सचिवों में क्रमशः  अरुण कुमार विनय स्वर्णकर, जय सिंह यादव, चंद्रभूषण सचान, वेद प्रकाश ,शुभम वाजपेई ,शिवम पचौरी तथा विकासखंड से ही तकनीकी सहायक ऋषि कुमार निरंजन, सत्य प्रकाश खरे ,अशोक कुमार गौतम समेत विकासखंड का पूरा स्टाफ मौजूद रहा अंत में कार्यक्रम की आयोजन ग्राम प्रधान कुंवर सिंह पाल ने मुख्य अतिथियों को स्मृति चिन्ह  देकर सम्मानित किया तथा आगंतुकों के प्रति कृतज्ञता प्राप्त की!

#viralnews #instanews #str #entertainmentnews #latestnews #sakal #viralposts #viralphoto #trendingnews #viralvids #hindinews  #hindinewslive  #viralnews #todaynews  #news #newsinhindi #sakalnews #bundelkhandnews #bundelkhanddasatak #UPNews #BreakingNews #delhi #indiaNews #indianewsupdates #aanyaexpress #जालौन  #उरई #उत्तरप्रदेश #झाँसी #jhansi

@everyone

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular