Homeबुन्देलखण्ड दस्तकग्राम पंचायत अकोढ़ी का मजरा पांडेपुर में पिछले चार वर्षों से नहीं...

ग्राम पंचायत अकोढ़ी का मजरा पांडेपुर में पिछले चार वर्षों से नहीं हुआ कोई कार्य

ग्राम पंचायत अकोढ़ी का मजरा पांडेपुर में पिछले चार वर्षों से नहीं हुआ कोई कार्य

कालपी(जालौन)कदौरा विकास खण्ड की ग्राम पंचायत अकोढ़ी के मजरा पांडेपुर के ग्रामीणों का कहना है पिछले चार वर्षों से ग्राम प्रधान के द्वारा हमारे गांव में रत्ती भर काम नहीं हुआ !यहां तक कि प्राइमरी पाठशाला जाने वाला रास्ता कीचड़ व बदबूदार पानी से भरा हैं कैसे नौनिहाल स्कूल पहुंचते है यह न तो प्रधान को दिखता है न सरकारी कर्मियों को !
आज आपको गांव के हालात बता रहे हैं वह आंखो देखी और ग्रामीणों के द्वारा बताई गई है ! ग्रामीणों का कहना है मनरेगा के तहत एक भी ग्रामीण जाब कार्ड धारक को एक भी दिन का रोजगार नहीं मिला ! एक भी आवास नहीं मिला गांव में एक सीसी डाली गई वह भी बिधायक निधि से प्रधान के द्वारा जो नाला सफाई खुदाई दिखा कर भुगतान लिया वही तीन चार दिन पहले एक दो दिन जेसीबी चली थी अभी 12-12- 2024 गुरूवार को चार पांच लेवर आये और नाले के किनारे के झाड़ी कांटे आदि काट गये ! पूरे गांव के रास्ते टूटे फूटे पड़े हैं !

इनसैट—
अकोढ़ी ग्राम पंचायत का मजरा भभुआ में भी जमकर हुआ भृष्टाचार

अकोढ़ी ग्राम प्रधान की खाऊ कमाऊ नीति का एक और भारी घोटाला देखा गया वृक्षारोपड़ में जिसमे लगभग दो लाख रूपये का वृक्षा रोपड़ सिर्फ कागजों में देखा गया जबकि धरातल पर एक भी पेढ़ नहीं मिला इसी तरह पचास साठ मीटर सीसी तीन चार माह पहले डाली गई पर वह भी उखड़ चुकी है ! गांव के प्राइमरी पाठशाला के बगल में जो रास्ता है वह तो घुटनों तक कीचड़ से भरा है ! ग्रामीणों ने बताया प्रधान जी तो न आते है न कुछ देखते हैं सारी प्रधानी एक ठेकेदार को दे दी गई है जिसके द्वारा भारी घोटाले किए जा रहे हैं ! ग्राम पंचायत अकोढ़ी में भारी भृष्टाचार देखा गया और ग्रामीणों ने भी बताया आखिर सचिव और अन्य बड़े अधिकारी कैसे अनदेखी कर रहे है क्यों इनको सरकार का भय नहीं है क्यों सरकार को बदनाम करने का ठेका ले रखा है ! ग्रामीणों का कहना है कभी कोई अधिकारी गांव में आया ही नहीं किसे बताएं अपनी मुसीबत पत्र के माध्यम से हमारी आवाज आप लोग सक्षम अधिकारियों तक पहुंचा दे बड़ी दया होगी शायद किसी अधिकारी को हम मजबूर किसानों मजदूरों पर दया आ जाये और हमारे गांव के हालत देखने को आ जाये !ग्राम प्रधान नेता है उसे हमारी समस्या को देखने सुनने का समय नहीं है!
आगे भी बहुत कुछ दिखाएंगे।।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular