ग्राम पंचायत की जगह पर अवैध कब्जा कर रहे ग्रामीण।।
रामपुरा जालौन:- आज परगना माधौगढ़ विकासखंड रामपुरा की ग्राम पंचायत मई में ग्रामीण ग्राम पंचायत की जगह पर अपना अपना कब्जा जमाए हुए है।जिसको लेकर ग्राम के ही निबासी वीर सिंह पुत्र भवर सिंह व जसमन्त उर्फ फुक्कन ने एक दूसरे के खिलाफ अपने अपने कब्जे को लेकर रामपुरा थाने में तहरीर दी जबकि इस जमीन के बारे में प्रधान से जानकारी के अनुसार प्रधान ने बताया कि यह जमीन किसी की नही है वास्तिविकता में यह जमीन ग्राम पंचायत की है जिसकी गाटा संख्या 1149 है और इसके पीछे यदि दोनो पक्षों में विवाद होने की स्तिथि में स्वयं उपजिलाधिकारी माधौगढ़ महोदय को लिखित में अवगत कराकर निस्तारण करवाऊंगा।