ग्राम पंचायत जहटौली में गौशाला का पानी पंपिंग सैट से निकाला गया गोवंशो को मिली राहत
गौशाला से सटे तालाब के कारण गौशाला में भर जाता है पानी पूरे गांव की समरसेविल बनी बढ़ी समस्या
कुठौंद (जालौन) ग्राम पंचायत जहटौली में लगातार बारिश होने के कारण गौशाला में पानी भर जाने की वजह से गोवंशों को काफी बड़ी समस्या हो रही थी जिसके निस्तारण के लिए ग्राम प्रधान ग्राम विकास अधिकारी वेद प्रकाश ने तत्काल प्रभाव से पम्प सेट को बाजार से खरीद कर गौशाला में भरे पानी को निकालने के लिए व्यवस्था जुटाई! इस समस्या का मुख्य कारण लगातार 2 दिन से भीषण बारिश होने के कारण तालाब में उफान आ गया और गांव के पानी का भारी रेला तालाब में ही जाता है! इसी कारण पानी भरने की समस्या उत्पन्न हो जाती हैं! ग्राम प्रधान तथा ग्राम विकास अधिकारी के द्वारा बताया गया गौशाला का पूरी तरह पम्प सेट के द्वारा पानी निकाला जा चुका है !अब उसमें डष्ट डलवा कर मशीन के द्वारा उसे बिछाए जाने की व्यवस्था भी की जा रही है! जिससे गोवंशों को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा!
#viralnews #instanews #str #entertainmentnews #latestnews #sakal #viralposts #viralphoto #trendingnews #viralvids #hindinews #hindinewslive #viralnews #todaynews #news #newsinhindi #sakalnews #bundelkhandnews #bundelkhanddasatak #UPNews #BreakingNews #delhi #indiaNews #indianewsupdates #aanyaexpress #जालौन #उरई #उत्तरप्रदेश #झाँसी #jhansi
@everyone