ग्राम पंचायत टीहर व धर्मपुरा जागीर की गौशाला का निरीक्षण करने पहुंचे ए डी ओ पंचायत
रामपुरा (जालौन ) जनपद जालौन के विकासखंड रामपुरा की ग्राम पंचायत टीहर तथा धर्मपुरा जागीर की गौशाला का निरीक्षण करने पहुंचे ए डी ओ पंचायत भारत सिंह ने देखी व्यवस्थाएं गौशालाओं पर मौजूद मिले प्रधान ग्राम पंचायत टीहर प्रधान प्रदीप कुमार ,ग्राम पंचायत धर्मपुरा जागीर प्रधान अवनीश कुमार इनकी गौशालाओं में ग्रीष्म ऋतु के चलते गोवशों के लिए टीन सेट छाया की व्यवस्था पाई गई तथा भूसा व हरा चारा एवं पानी की व्यवस्था दुरुस्त पाई गई! पंचायत अधिकारी ने प्रधानों को दिशा निर्देश देते हुए गौशाला के अंदर पानी का छिड़काव अवश्य कराए, चरही में पानी दोनों समय सुबह शाम भरवाआ जाए जिससे जानवर ठंडा पानी पी सके क्योंकि इस समय नौतपा का प्रकोप आगे होने के कारण तापमान में बढ़ोतरी हो गई है इसके कारण गो वंशजों को विशेष सुविधा प्रदान किए जाने की भरकम प्रयास रखें यदि किसी भी प्रकार की आप लोगों की तरफ से कोताही बरती जाती है तो उसके जिम्मेदार ग्राम पंचायत अधिकारी तथा आप लोंग होंगें!
#viralnews #instanews #str #entertainmentnews #latestnews #sakal #viralposts #viralphoto #trendingnews #viralvids #hindinews #hindinewslive #viralnews #todaynews #news #newsinhindi #sakalnews #bundelkhandnews #bundelkhanddasatak #UPNews #BreakingNews #delhi #indiaNews #indianewsupdates #aanyaexpress #जालौन #उरई #उत्तरप्रदेश #झाँसी #jhansi