Homeबुन्देलखण्ड दस्तकग्राम पंचायत पतराई में सचिव के द्वारा किये गये फर्जी भुगतान, प्रधान...

ग्राम पंचायत पतराई में सचिव के द्वारा किये गये फर्जी भुगतान, प्रधान ने खंड विकास अधिकारी से की शिकायत।।

ग्राम पंचायत पतराई में सचिव के द्वारा किये गये फर्जी भुगतान, प्रधान ने खंड विकास अधिकारी से की शिकायत।।

रामपुरा(जालौन ) विकास खण्ड रामपुरा में तैनात ग्राम विकास अधिकारी रामवरण सिंह का विवादों से पुराना नाता है। सचिव द्वारा अपनी ही ग्राम पंचायत में फर्जी भुगतान कर भृष्टाचार का एक नया मामला सामने आया हैं।

ग्राम पंचायत पतराई के ग्राम प्रधान मोहकम सिंह ने विकास खण्ड अधिकारी प्रशांत यादव को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उनकी पंचायत में तैनात सचिव रामवरण सिंह द्वारा गलत तरीके से ग्राम पंचायत के खाते से हैंडपंप मरम्मत 20150 रु व हैंडपंप रिबोर के नाम पर 82347 रु का भुगतान फर्जी तरीके से कर दिया। जिस काम का ये भुगतान किया गया वो काम ग्राम पंचायत में किया ही नहीं गया। जबकि ग्राम पंचायत के भुगतान ग्राम पंचायत में बने सचिवालय में किये जाते हैं। लेकिन सचिव रामवरण सिंह द्वारा प्रधान की डीएस का गलत तरीके से प्रयोग कर कही दूसरी जगह से माँ पीताम्बरा आयरन स्टोर फार्म के नाम एक लाख रु का फर्जी भुगतान कर दिया। जिसकी शिकायत ग्राम प्रधान द्वारा जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी द्वारा की जा चुकी हैं। देखना बाकी रह गया हैं कि भ्रष्टाचार में पारंगत इस सचिव को दण्ड मिलता हैं या अधिकारियों का अभयदान।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular