ग्राम पंचायत रोमई मुस्तकिल की गौशाला का नवागंतुक खंड विकास अधिकारी ने किया निरीक्षण
कुठौंद (जालौन) विकासखंड कुठौंद की ग्राम पंचायत रोमई मुस्तकिल की गौशाला का निरीक्षण करने पहुंचे नवागंतुक खंड विकास अधिकारी गजेंद्र प्रताप सिंह तथा ए डी ओ (पंचयात) रामकुमार जिन्होंने ग्राम प्रधान विनोद कुमार राठौर भी गौशाला पर मौके पर मौजूद मिले !गौशाला में का वंशों के लिए खान-पान हेतु भूसा व हरे चारे तथा पानी की व्यवस्था उचित पाई गई! निरीक्षण के दौरान गौशाला में मौजूद सभी गौवंश स्वस्थ मिले ! गौशाला में केयरटेकर भी अपनी जिम्मेदारी से गोवंशों की देखभाल करते हुए मौके पर मिला जिसे देख कर नवागांतुक खंड़ विकास अधिकारी ने ग्राम प्रधान की सराहना की और उन्होंने कहा इसी प्रकार से हर ग्राम पंचायत में प्रधानों को अपने कर्तव्य दायित्वों का निर्वाहन करना चाहिए! इसके अलावा एडीओ (पंचायत) रामकुमार ,ग्राम पंचायत अधिकारी अरुण कुमार भी मौजूद रहे और ग्राम पंचायत के ग्रामीण भी मौके पर उपस्थित थे!