ग्राम पंचायत सिरसा कलार में नाले का हो रहा निर्माण मानक विहीन
कुठौंद( जालौन) ग्राम पंचायत सिरसा कलार में150 मीटर नाला निर्माण करया जा रहा है। जिसमें तीन नंबर ईंटा का प्रयोग किया जा रहा है।घटिया किस्म का मेटेरियल का प्रयोग किया जा रहा है। मटेरियल में गिट्टी की डस्ट का प्रयोग किया जा रहा है जिम्मेदार अधिकारी मौन है। नाले के निर्माण में टूटी ईंट का प्रयोग किया जा रहा है। ग्राम पंचायत प्रधान के द्वारा नाले के निर्माण में मानक विहीन कार्य करवाया जा रहा है। इस तरीके के नाले के निर्माण से किसी भी को कोई लाभ नहीं मिलेगा। इसलिए जनपद में बैठे उच्च अधिकारियों द्वारा इस नाले की निर्माण को मौके पर आकर जांच करें। इसके उपरांत ही नाला का निर्माण करवाया जाए ताकि कुछ समय नाला अपना रूप धारण किए रहे। नहीं तो इस प्रकार के निर्माण से नाला अधिक से अधिक 4 माह के अंदर ध्वस्त हो जाएगा क्योंकि मानक विहीन कार्य कराया जा रहा है। ग्रामीणों द्वारा शासन तथा प्रशासन से नाले के हो रहे निर्माण की जांच कराए जाने की मांग की जा रही हैं।