Homeबुन्देलखण्ड दस्तकग्राम पंचायत सुरावली में नवनिर्मित विद्यालय का किया गया उद्घाटन

ग्राम पंचायत सुरावली में नवनिर्मित विद्यालय का किया गया उद्घाटन

ग्राम पंचायत सुरावली में नवनिर्मित विद्यालय का किया गया उद्घाटन

कुठौंद( जालौन)मुख्य विकास अधिकारी राजेंद्र कुमार श्रीवास द्वारा विकासखंड कुठौद की ग्राम पंचायत सुरावली में नवनिर्मित उच्च प्राथमिक विद्यालय का फीता काटकर उद्घाटन किया। इसके साथ ही ग्राम पंचायत सलेमपुर कालपी में कराए जा रहे विकास कार्य एवं अस्थाई गौशाला का औचक निरीक्षण कर विकास कार्यों की जमीनी हकीकत को बारीकी से परखा।
उच्च प्राथमिक विद्यालय सुरावली का उद्घाटन करने के पश्चात मुख्य विकास अधिकारी ने कहा शिक्षा का मंदिर और भविष्य की बुनियाद प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय ही होते हैं जहां पर बच्चों में संस्कार गढ़े जाते हैं इसी शिक्षा की नीव पर वह अपने भविष्य की दीवार बनाते हैं समस्त अध्यापक यह संकल्प ले कि विद्यालय में अध्यनरत छात्रों में नैतिक, सामाजिक, देश भक्ति की शिक्षा की भी अलख जगायें जिससे इन बच्चों का भविष्य बन जाए। जब यही छात्र अपने भविष्य में उन्नति का मार्ग प्रशस्त करेंगे तो निश्चित ही आप सब गुरुजनों का गुणगान करेंगे गुरु का शब्द वेद पुराणों में भी सबसे महत्वपूर्ण बताया गया है इसीलिए समस्त अध्यापकों को चाहिए कि वह अच्छी शिक्षा बच्चों को ग्रहण करा कर इनका भविष्य तरास कर एक कुशल शिक्षक बनने का मार्ग प्रशस्त करें। इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चंद्र प्रकाश ने कहा की प्राथमिक विद्यालय हो या उच्च प्राथमिक विद्यालय हो समस्या शिक्षकों की जवाब दे ही तय की गई है समय-समय पर मेरे द्वारा निरीक्षण भी किया जा रहे हैं मेरा प्रयास है की बच्चों को गांव में शहर जैसी शिक्षा प्राप्त हो इसके लिए मैं सतत प्रयत्नशील सील हूं।
इस कार्यक्रम के पश्चात मुख्य विकास अधिकारी ने आज अपने सघन कार्यक्रम के तहत विकासखंड कार्यालय का भी औचक निरीक्षक किया जहां उन्होंने बिंदुवार समस्त पटलों के अभिलेख देखें जहां भी छोटी-मोटी कमियां देखने को मिली उन्हें शीघ्र दुरुस्त करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा विकास खंड कार्यालय से ही सीधा गांव के गरीब का संबंध होता है इसलिए शासन द्वारा चलाई जा रही समस्त योजनाओं का लाभ हर पात्र तक पहुंचे यह शासन की मंशा है ।उन्होंने समस्त कर्मचारियों को चेतावनी देते हुए कहा की वित्तीय अनियमितता किसी भी दशा में न होने दे भुगतान करते समय यह अवश्य देख ले ग्राम प्रधान व सचिव का किसी नजदीकी के खातों में पैसा नहीं जाना चाहिए यदि ऐसा पाया जाता है तो संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी इसके लिए एक जांच कमेटी गठित की गई है जो पल-पल पर नजर रखकर पूरी रिपोर्ट प्रेषित करेगी। विकासखंड के निरीक्षण से मुख्य विकास अधिकारी संतुष्ट नजर आए। मुख्य विकास अधिकारी ने विकासखंड कुठौद की समीपवर्ती ग्राम पंचायत सलेमपुर कालपी का औचक निरीक्षण किया जहां पर उन्होंने सर्वप्रथम अस्थाई गौशाला में पहुंचकर गौवंशों को खिलाये जाने वाले चारा चोकर, खली, की व्यवस्था को देखा तथा केयरटेकरों से सीधे सवाल जवाब किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया मानक और गुणवत्ता तथा पौष्टिकता परक भूसा चोकर चारा गुण आदि नियमित दिया जा रहा है। शरद ऋतु में गोवंश स्वस्थ रहें इसके लिए ग्राम पंचायत द्वारा मेथी अजवाइन तथा गुड़ की अतिरिक्त रूप से व्यवस्था को देखकर उन्होंने प्रसन्नता व्यक्तकी।
गौशाला में साफ सफाई को देखकर उन्होंने केयरटेकरों के कार्य पर संतोष व्यक्त किया। तत्पश्चात, ग्राम पंचायतमें बनी अटल स्मृति वाटिका को भी देखा तथा वहां पर वृक्षारोपण भी किया पाकड का पेड़ लगाकर वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पौधे को रोपितकिया। ग्राम प्रधान दिलीप दुहौलिया द्वारा आनन फानन में की गई व्यवस्था के अनुसार आधा सैकड़ा गांव के गरीब निराश्रित लोगों को सर्दी से बचाव के लिए कंबल वितरित किए।
कंबल वितरण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने कहा ग्राम पंचायत में कराए गए विकास कार्य व सामाजिक कार्य जनहित में है गरीबों की सेवा करने का अवसर हर व्यक्ति को नहीं मिल पाता है जो व्यक्ति समर्थ हैं उन्हें हर प्रकार से गरीबों की मदद करनी चाहिए गरीबों की मदद करने से मन,वाणी, कर्म पवित्र होते हैं और उनकी दुआएं जीवन पर्यंत काम में आती हैं। इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी गजेंद्र प्रताप सिंह, वरिष्ठ लिपिक राजकुमार, ग्राम विकास अधिकारी अरुण कुमार, रोजगार सेवक केदारनाथ, पंचायतसहायक अभिषेक प्रजापति, समेत तमाम गणमान्य न नागरिक मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular